दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कांवड़ यात्रा की धूम है। इसके चलते 31 जुलाई से 2 अगस्त तक नोएडा में अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस दौरान सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। हालांकि, छात्रों की पढ़ाई को बाधित न करने के लिए कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी।
इस फैसले का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक और सुरक्षा संबंधित समस्याओं को कम करना है। इस यात्रा के दौरान भारी भीड़ और सड़क पर कांवड़ियों की बड़ी संख्या के कारण सड़क यातायात में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसके चलते जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
Health Tips: खांसी की परेशानी से मिलेगी राहत……..’बारिश के मौसम में हल्दी का इस प्रकार करें सेवन…….’
नोएडा जिला प्रशासन ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने एक नोटिस जारी करते हुए सभी बोर्ड के स्कूलों को निर्देश भेजा है कि 31 जुलाई और 1 अगस्त को कोई भी स्कूल भौतिक रूप से संचालित नहीं की जाएगी। वहीं 2 अगस्त को सावन की शिवरात्रि है जिसकी वजह से अवकाश रखा गया है।
1 से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद
आदेश के लेटर में लिखा है कि 2 अगस्त को श्रावण की शिवरात्रि पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। 2 तारीख को भी सभी स्कूलों की पूरी तरह से छुट्टी रहेगी। प्रशासन का यह आदेश कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए रहेगा।