Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 4:27 am

लेटेस्ट न्यूज़

New Job Alert: 10वीं पास से ग्रेजुएट तक की लाइफ सेट कर देगी ये नौकरी…….’भारतीय पशुपालन निगम में 2200+ वैकेंसी……’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

BPNL Recruitment 2024: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL) को योग्य उम्मीदवारों की आवश्यक्ता है। गौशाला संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत निगम ने 2 हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस वैकेंसी की अधिसूचना बीपीएनएल ने अपनी आधकारिक वेबसाइट pay.bharatiyapashupalan.com पर जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं, एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।

Bhartiya Pashupalan Nigam Job Notification: वैकेंसी डिटेल्स

बीपीएनएल की नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन गौशाला को आर्थिक मदद करवाने, गौ उत्पादन से निर्मित उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री करने आदि कार्यों के लिए की जाएगी। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं, यह जानकारी अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।

सेवा का नाम वैकेंसी की संख्या मासिक लाभांश
गौ संवर्धन विस्तारक 225 26,000
गो संवर्धन सहायक 627 23,000
गौ सेवक 1350 18,000
कुल 2250 ——-
10th Pass Latest Jobs 2024: शैक्षिक योग्यता

गौ सेवक के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। गौ सवंर्धन सहायक के पद पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वहीं गौ संवर्धन विस्तारक के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।

सांपों के खौफ में अंदर जाने से हिचके अफसर……..’पुरी में जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार के 46 साल बाद खुले ताले…….’

BPNL Vacancy 2024: कैसे होगा चयन
  • अन्य योग्यताएं- निगम में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का होना चाहिए।
  • आयु सीमा- पदानुसार न्यूनतम उम्र 18-25 वर्ष और अधिकतम 40-45 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना आवेदन करने की दिनांक के अनुसार की जाएगी।
  • आवेदन शुल्क- एप्लिकेशन फीस तीनों पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। गौ संवर्धन के पर आवेदन हेतु 944 रुपये, गौ संवर्धन सहायक पर 826 रुपये और गौ सेवक भर्ती फॉर्म भरने के लिए 708 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • अन्य लाभ- प्रतिवर्ष मासिक लाभांश में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तर की जाएगी। वहीं मासिक लक्ष्य प्राप्ति पर वाहन भत्ता निगम द्वारा अलग से दिया जाएगा।
  • चयन- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर