Bank FD Scheme: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने नई फेस्टिव सीजन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। जिसपर पर बैंक आकर्षक रिटर्न दे रहा है। सामान्य एफडी की तुलना में इस स्कीम पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट के इन्टरेस्ट रेट को भी अपडेट किया है।
BOI अपने नए स्कीम के तहत 400 दिनों के नॉन कॉलेबल एफडी (1 करोड़ रुपये से अधिक निवेश) पर सामान्य नागरिकों को 7.45% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.95% और सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए 8.10% है। वहीं कॉलेबल एफडी ऑप्शन में सामान्य नागरिकों 7.30%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.95% ब्याज मिल रहा है।
एफडी स्कीम के बारे में (Bank of India FD Scheme)
स्कीम सभी भारतीय नागरिक, NRE और NRO अकाउंटहोल्डर्स के लिए उपलब्ध है। जिसका लाभ इच्छुक ग्राहक 27 सितंबर से उठा सकते हैं। यह बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा, BOI ओमनी नियो ऐप और इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। न्यूनतम निवेश की राशि 10,000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम निर्धारित की गई है। एफडी स्कीम से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए बीओआई के ऑफिशियल वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच को विजिट कर सकते हैं।
अन्य कॉलेबल एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न? (BOI Latest FD Rates)
7 से 14 दिन- 3%
15 से 30 दिन- 3%
31 से 45 दिन – 3%
46 से 90 दिन- 4.5%
91 से 179 दिन- 4.50%
180 से लेकर 210 दिन- 6%
211 से लेकर 269 दिन- 6%
270 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6%
1 साल- 6.80%
1 साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.80%
400 दिन- 7.30%
2 साल- 6.80%
2 साल से अधिक और 3 साल से कम- 6.75%
3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.50%
5 साल से लेकर 8 साल से कम- 6%
8 साल और 10 साल से अधिक- 6%