नई दिल्ली. दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने शनिवार को शपथ ली. दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजनिवास में आतिशी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. आतिशी के अगुवाई वाली दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय, मुकेश अहलावत, इमरान हुसैन, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत ने मंत्री पद की शपथ ली. शपथग्रहण के कुछ ही घंटों बाद दिल्ली सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया गया.
दिल्ली की सीएम आतिशी के पास शिक्षा, वित्त, ऊर्जा, जल, सहित पहले से मौजूद सभी 13 विभाग रहेंगे. इसी तरह से सौरभ भारद्वाज के पास स्वास्थ्य, शहरी विकास और समाज कल्याण सहित आठ विभागों की जिम्मेदारी होगी. वहीं, गोपाल राय के पास पर्यावरण सहित तीन विभाग, कैलाश गहलोत के पास ट्रांसपोर्ट, महिला बाल विकास सहित चार विभाग, इमरान हुसैन के पास फूड सप्लाई और चुनाव विभाग, जबकि मुकेश अहलावत दिल्ली के एस/एसटी मंत्री बनाए गए हैं, जिनके पास श्रम सहित सहित चार और विभागों का जिम्मा होगा.
इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण के बाद आतिशी ने जनता से अगले चुनाव में एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को चुनने की अपील की है. उन्होंने कहा, “अगर अरविंद केजरीवाल को नहीं चुना गया, तो भाजपा दिल्ली की जनता का हाल बुरा कर देगी, ना उन्हें मुफ्त बिजली मिलेगी और ना ही मुफ्त पानी. अरविंद केजरीवाल मेरे बड़े भाई हैं, गुरु हैं. उन्होंने मुझे आज इतना बड़ा मौका दिया, इसके लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन यह मेरे लिए और हम सबके लिए एक बहुत भावुक क्षण है.”
उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने बीते 10 सालों में दिल्ली के आम लोगों के दर्द को अपना समझा है. दिल्ली की जनता के लिए उन्होंने मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा, महिला सुरक्षा के लिए बसों में मार्शल की तैनाती करना जैसे बहुत महत्वपूर्ण काम किए हैं. अरविंद केजरीवाल को पीएमएलए कोर्ट में जमानत मिलना आसान नहीं था. उन्हें जमानत देकर सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बड़ा उदाहरण दिया है.”