NEET UG 2025: हर साल लाखों युवा डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं, लेकिन उसके लिए उन्हें नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG)नीट यूजी की परीक्षा पास करनी होती है. यह परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है. कई बार देखा जाता है कि कुछ प्रतिभाशाली स्टूडेंटस 720 में से 720 अंक हासिल करके टॉपर बन जाते हैं, तो आइए आपको बताते हैं नीट यूजी परीक्षा के अंकों का गुणा गणित
Ranya Rao: DRI ने लगाया आरोप……..’वीआईपी दरवाजे का इस्तेमाल करती थी अभिनेत्री रान्या राव’
NEET UG Exam 2025: नीट यूजी में कितने सवाल
NEET UG परीक्षा में कुल तीन मुख्य विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होते हैं, जिनमें से 180 प्रश्नों का उत्तर देना होता है. हर प्रश्न 4 अंकों का होता है, और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाता है. बायोलॉजी (बॉटनी + जूलॉजी) के 360 अंक होते हैं.
बायोलॉजी के 360 अंक
नीट में बायोलॉजी को सबसे प्रमुख विषय माना जाता है, क्योंकि यह कुल अंकों का 50% होता है. इसमें 45 बॉटनी और 45 जूलॉजी के कुल 90 प्रश्न होते हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जिससे कुल अंक 360 होते हैं.
केमिस्ट्री के 180 सवाल
नीट परीक्षा में फिजिकल, ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री को केमिस्ट्री सेक्शन में शामिल किया जाता है. इसमें कुल 45 प्रश्न होते हैं, और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जिससे कुल अंक 180 होते हैं.
फिजिक्स में पूछे जाते हैं 45 सवाल
नीट की परीक्षा में फिजिक्स के पेपर को सबसे कठिन सेक्शन माना जाता है. इस पेपर में कुल 45 प्रश्न होते हैं और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलते हैं, जिससे कुल अंक 180 होते हैं.
हर विषय के दो सेक्शन
नीट परीक्षा के हर विषय में दो सेक्शन होते हैं. सेक्शन A में 35 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देने अनिवार्य हैं. इसी तरह सेक्शन B में कुल 15 सवाल पूछे जाते हैं, जिसमें सिर्फ 10 सवालों के जवाब देने होते हैं. तो इस तरह छात्रों को कुल मिलाकर बायोलॉजी से 100 में से 50 प्रश्न, केमिस्ट्री से 35 + 10 प्रश्न, फिजिक्स से 35 + 10 प्रश्न पूछे जाते हैं.
NEET UG 2025: होती है निगेटिव मार्किंग
नीट यूजी परीक्षा में सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को +4 अंक दिए जाते हैं, वहीं किसी सवाल का उत्तर गलत होने पर -1 अंक दिए जाते हैं. इसी तरह किसी सवाल का जवाब नहीं देने पर 0 अंक मिलते हैं.
अच्छे नंबर्स के लिए क्या करें
NEET UG में अच्छे मार्क्स पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे अधिक बायोलॉजी विषय पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री पर भी पकड़ मजबूत करनी होगी. इस तरह नीट यूजी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं.
