राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) 2025 की प्रोविजनल आंसर- की जारी कर दी है. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCET पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 29 अप्रैल को किया गया था.
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों सहित अन्य सरकारी कॉलेजों की ओर से पेश किए जाने वाले 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) में दाखिले के लिए किया गया है. अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से जरिए भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. प्रोविजनल आंसर-की पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे.
यूरेनियम पर खामेनेई ने अमेरिका को हड़काया- बड़ी गलती कर रहे……’ईरान परमाणु बम बनाने के कितना करीब……
ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति
- आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाएं
- होम पेज पर दिए गए NCET 2025 आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर लाॅगिन करें.
- आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब प्रश्न का चयन करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
क्या है मार्किंग स्कीम?
मार्किंग स्कीम के अनुसार प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 नंबर काटे जाएंगे. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
