इस समय देश में गर्मी अपने चरम पर है। उमस और लू इतनी ज़्यादा है कि लोग बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। लेकिन काम करने के लिए तो लोगों को बाहर निकला ही पड़ेगा। ऑफिस आने जाने वाले लोग अपना मुंह ढककर और आंखों पर चश्मा चढ़ाकर बाहर निकल रहे हैं बावजूद इसके लोगों को हीट रैश और सनबर्न की समस्या हो जा रही है। अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद असरदार नुस्खा। इस नुस्खें को आज़माने से सिर्फ आपको सनबर्न से छुटकारा ही नहीं मिलेगा बल्कि आपकी स्किन को ठंडक भी मिलेगी। चलिए जानते हैं क्या है वो नुस्खा?
मुल्तानी मिटटी और एलोवेरा का जोड़ है असरदार
अपने स्किन को हीट रैश और सनबर्न से बचाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। ये आपकी स्किन पर नमी बनाए रखते हैं, जिनसे चेहरे की स्किन मुलायम बनती है हुए हीट रैश से छुटकारा मिलता है। मुल्तानी मिटटी का इस्तेमाल उन लोगों को ज़रूर करना चाहिए जिनकी स्किन ड्राई है।ये स्किन स्किन को नारिश कर अंदर तक मॉइश्चराइज करती है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से एक्सट्रा ऑयल कंट्रोल होता है। वहीं, एलोवेरा के कूलिंग इफेक्ट आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करते हैं।एलोवेरा में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुण आपकी त्वचा को झाई और झुर्रियों से भी बचाती हैं
Covishield Vaccine: कांग्रेस ने कहा, कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभाव पर लोगों को मुआवजा दिया जाए
पेस पैक के लिए सामग्री
2 चम्मच मुल्तानी मिटटी, 1 चम्मच एलोवेरा जेल, पानी
कैसे करें मुल्तानी मिटटी और एलोवेरा का इस्तेमाल?
मुल्तानी मिटटी और एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए आप इनका फेस पैक बनाएं। सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिटटी को रात में भिगोकर रख दें।सुबह ये मिटटी पूरी तरह से घुल गई होगी। इसके बाद इसमें आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल डालें। अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाएं। आपका फेस पैक तैयार है।इसे अपनी स्किन पर लगाएं। 20 मिनट बाद स्किन को सादे पानी से धोएं। इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं। इसे लगाने से आपकी स्किन को तुरंत ठंडक मिलेगी साथ ही स्किन के दाग धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।