Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 4:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आज इन जिलों में येलो अलर्ट: राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, अगले 21 दिन जारी रहेगा बारिश का दौर…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. राजस्थान एक बार फिर मॉनसून मेहरबान है. इसके असर से राजधानी जयपुर, अजमेर, अलवर, सीकर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो रही है. जयपुर में रविवार शाम से लेकर सोमवार तक 120 एमएम से ज्यादा यानी करीब पांच इंच बारिश दर्ज की गई है.

इस बीच राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 37.3 डिग्री दर्ज किया गया.

इससे पहले रविवार को जयपुर, अजमेर, झालावाड़, उदयपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई. बीते 24 घंटों में अलवर, सीकर, अजमेर व नागौर जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा और जयपुर जिले में कहीं कहीं अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. नागौर में 72 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश का यह दौर अगले चार पांच दिनों तक जारी रह सकता है.

Business ideas: 5000 रुपये से शुरु करें ये बिजनेस……..’बारिश के सीजन में होगी पैसों की बरसात……

अब तक 49 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक जून से दो सितम्बर तक सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मॉनसून सीजन के इस समयावधि में औसत बारिश करीब 376 एमएम होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 561 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

इन जिलों में आज अलर्ट जारी

मौसम विभाग के आज चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, डूंगरपुर, उदयपुर बांसवाड़ा, कोटा, भीलवाड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा दौर होने की तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा जयपुर दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सिरोही, अजमेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, पाली बाडमेर हनुमानगढ़, बारां,, बूंदी, प्रतापगढ़ झालावाड़ जिलों में कहीं-कही मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर