Explore

Search

February 16, 2025 11:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्‍स…….’भाषण सुनकर घबराहट में छूटी दूध से भरी बाल्‍टी’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

रोसड़ा व्यवहार न्यायालय में रोसरा थाना क्षेत्र के सोनूपुर गांव के रहने वाले मुकेश कुमार चौधरी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल के खिलाफ एक अभियोग पत्र दायर किया गया है. न्यायालय में दायर किया अभियोग पत्र में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के द्वारा 15 जनवरी 2025 को भारत वर्ष की राज व्यवस्था के विरूद्ध भड़काऊ भाषण दिया था. राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन के बाद पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई सिर्फ भाजपा व आरएसएस से नहीं बल्कि इंडियन स्टेट से भी है.

दायर किए गए अभियोग पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय राज व्यवस्था के विरूद्ध लड़ाई लड़ने की बात कही है तथा भारतीय राज व्यवस्था का विरोध किया है. भारतीय राज व्यवस्था के विरूद्ध वे अपने मन में किसी भी हद तक जाने के लिए योजना बनाये हुए हैं. अभियोग पत्र दायर करने वाले मुकेश कुमार चौधरी ने कहा है कि वह राहुल गांधी के इस भाषण को अपने घर पर टीवी पर देखा तथा अपने मोबाइल फोन के जरिए यूट्यूब पर देखा. इसे वह भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साइट पर जारी हुआ था.

महाराष्‍ट्र और आंधप्रदेश सरकार ने जारी की गाइडलाइन………’कर्नाटक में म‍िला HMPV का पहला मामला, दिल्‍ली, तेलगांना……

भड़काऊ भाषण से घबरा गए, हाथ से दूध भरी बाल्‍टी छूट गई

मुकेश कुमार चौधरी ने कहा है कि 15 जनवरी 2025 को रात करीब 8 बजे अपने घर से बाल्टी में दूध लेकर निकल रहे थे और तभी यह जानकारी मिली तो वे घबरा गए और उनके हाथ से बाल्‍टी छूट गई. इससे बाल्टी में रखा 5 लीटर दूध जमीन पर गिर कर बर्बाद हो गया. इससे अभियोगी को 250 रूपये की क्षति हो गई तथा अभियोगी को अभियुक्त के उक्त भाषण से मानसिक पीड़ा हुई तथा अभियोगी स्वयं को असुरक्षित महसूस किया तथा राष्ट्र धर्म विश्वास जो अभियोगी भारत के प्रति रखता है उस पर अभियुक्त भड़काऊ भाषण देकर कुठारा घात कर दिया है तथा अभियोगी को क्षति पहुँचाया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर यह अभियोग पत्र रोसरा व्यवहार न्यायालय के ACJM प्रथम के कोर्ट में अभियोग पत्र संख्या 57/2025 के तहत दायर किया गया है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर