Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 2:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

Malaika Arora: बोलीं- सदमे में परिवार………’पिता की मौत के बाद मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, किया पहला पोस्ट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लिए बुधवार का दिन काफी मुश्किलों भरा रहा. एक्ट्रेस के पिता अनिल मेहता ने सुसाइड कर लिया. उनकी मौत की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. वहीं, इस दुख की घड़ी में एक्ट्रेस को सांत्वना देने उनकी बीएफएफ करीना कपूर खान पहुंची. इसके अलावा सैफ अली खान, अनन्या पांडे, नेहा धूपिया और चंकी पांडे सहित कई स्टार्स भी उनके घर पहुंचे. अब एक्ट्रेस ने अपने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

मलाइका अरोड़ा ने अपने पिता के निधन पर क्या किया पोस्ट

मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हमें अपने डियर फादर अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा. वह एक जेंटल सोल, एक समर्पित दादा, एक प्यार पति और हमारे बेस्ट फ्रेंड थे. हमारा परिवार इस सदमे से शॉक में है और हम आपसे इस मुश्किल वक्त में मीडिया और शुभचिंतकों प्राइवेसी की रिकेवस्ट करते हैं. हम आपकी अंडरस्टैंडिंग और सपोर्ट की रिस्पेक्ट करते हैं.”

Anupama Spoiler Alert: मीनू को बॉयफ्रेंड संग पकड़ेगी डॉली…….’अनुपमा की झूठी कसम खाएगा सागर…..

मलाइका अरोड़ा के पोस्ट पर यूजर्स क्या कर रहे कमेंट

मलाइका के पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर यूजर्स हर कोई उन्हें हिम्मत देता दिख रहा है. सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने लिखा, गहरी संवेदनाए. प्यार, शक्ति और प्रार्थनाएं भेज रहा हू. एक अन्य यजूर ने लिखा, प्यार और प्रार्थनाए. इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, भगवान आपको हिम्मत दें. कई यूजर्स ने उसपर दिल टूटने वाला इमोजी बनाया.

वरुण धवन किस बात पर पैपराजी पर भड़के

वरुण धवन ने अपने इंस्टा स्टोरी पर मलाइका अरोड़ाके पिता के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ये सबसे असंवेदनशील बात है कि दुख मनाने वाले लोगों के चेहरों पर आप कैमरा लगा रहे हैं. जरा सोचें आप क्या कर रहे हैं या जब आप ऐसा करते हैं तो उनपर क्या बीतती है. मैं समझता हूं ये आपका काम है, लेकिन कभी-कभी इससे कोई दूसरा इंसान ठीक फील नहीं करता.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर