Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

Mutual Fund: जानें प्लान और चेक करें डिटेल्स…….सिर्फ 100 रुपये हर दिन का निवेश बना देगा 5 करोड़ का फंड……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Mutual Fund SIP Calculator: किसी भी एसेट में निवेश करने करने की सबसे अहम बात है कि आप अपने पैसे को कंपाउंडिंग से मिलने वाले फायदे के लिए पर्याप्त वक्त दें। म्यूचुअल फंड के लिए भी यही फंडा काम करता है। म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट (mutual fund investments) की सबसे खास बात है कि इसमें निवेशकों को Systematic Investment Plan (SIP) के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने का मौका मिलता है।

SIP म्यूचुअल फंड में निवेश का एक आसान तरीका है और हर महीने इसमें एक निश्चित अमाउंट आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होता है। भारत में म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वालों के बीच SIP निवेश का एक पॉप्युलर तरीका बनकर उभरा है।

लंबे वक्त के लिए SIP में पैसा लगाने से कंपाउंडिंग के जरिए बड़ा फायदा मिलता है। साफ शब्दों में समझें तो कंपाउंडिंग का फायदा तब होता है जब आपके द्वारा निवेश किए गए ओरिजिनल पैसे पर ब्याज मिलता है और उस ब्याज को फिर निवेश कर दिया जाता है जिससे आपकी कमाई में लगातार इजाफा होता रहता है।

Health Tips: मानसून के दौरान बीमारियों और इन्फेक्शन से रहना चाहते हैं दूर!

5 करोड़ का म्यूचुअल फंड इकट्ठा करने के लिए 100 रुपये प्रतिदिन करें निवेश

कंपाउंडिंग का जादू देखिए कि अगर आप करियर की शुरुआत में ही 100 रुपये प्रतिदिन या 3000 रुपये महीना निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आप रिटायर होने के समय तक आप एक अच्छा-खास रिटायरमेंट फंड इकट्ठा कर सकते हैं।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि अभी अगर आप 25 साल के हैं तो अगले 35 सालों में सिर्फ 3000 रुपये महीना SIP में निवेश करके 60 की उम्र तक कितना पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि आप हर साल अपनी SIP में 10 प्रतिशत का इजाफा भी करेंगे क्योंकि साल-दर-साल आपकी इनकम भी बढ़ेगी। इस रणनीति के साथ ना केवल कंपाउंडिंग की ताकत के चलते कैपिट्ल बढ़ेगी बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि आपकी कमाई के साथ आपके निवेश भी बढ़ें।

मान लेते हैं कि लेटेस्ट मार्केट ट्रेंड के हिसाब से आपको SIP में निवेश करने पर 12 प्रतिशत का मॉडरेट सालाना रिटर्न मिलेगा।

कैलकुलेशन ब्रेकडाउन:

शुरुआती निवेश: 3000 रुपये प्रति माह (100 रुपये प्रति दिन)

कितनी अवधि के लिए निवेश: 35 साल (25 से 60 की उम्र तक)

संभावित सालाना रिटर्न: 12 प्रतिशत

कुल योगदान: 3000 रुपये x 12 महीना x 35 साल = 97,56,877 रुपये

आपके निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 4,35,43,942 रुपये

35 साल के बाद टोटल फंड: 5,33,00,819 रुपये

यानी अगर आप अभी 25 की उम्र पर 3000 रुपये की मंथली SIP शुरू कर देते हैं और हर साल इसमें 10 प्रतिशत का इजाफा करते हैं तो आपके पैसे में और ज्यादा बढ़ोत्तरी होगी। 12 प्रतिशत के मॉडरेट ऐनुअल रिटर्न के साथ आपके द्वारा जमा किए गए 97,56,877 कुल रुपये पर आपको 4,35,43,942 रिटर्न मिलेगा जिसके साथ रिटायरमेंट तक आपको कुल 5,33,00,819 रुपये मिल जाएंगे।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर