Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 1:20 am

लेटेस्ट न्यूज़

Aadhaar: 5 पॉइंट में जानिए सबकुछ……..’आपके आधार की कौन सी लास्ट डेट नज़दीक है? अभी क्या फ्री है……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यूआईडीएआई ने आधार कार्डधारकों से 14 दिसंबर, 2024 तक अपनी डिटेल्स को फ्री ऑनलाइन अपडेट करने का आग्रह किया है. यह नियम उन लोगों पर लागू होता है जिन्होंने 10 साल से अधिक समय पहले अपना आधार बनवाया था और तब से अपडेट नहीं किया है. हालांकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन सटीकता और बेहतर सेवाओं के लिए अपडेट करने को कहा जा रहा है.समय सीमा के बाद, आधार केंद्रों पर अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क लगेगा. इसका मतलब साफ है कि अभी ये फ्री है.

Myths Vs Facts: जानें इस बात में कितनी सच्चाई……..’पीरियड्स के दौरान एक्सरसाइज करने से बढ़ सकता है दर्द…….

(1) आधार डिटेल्स अपडेट करना अनिवार्य नहीं है, लेकिन UIDAI अपने रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए इसके महत्व पर ज़ोर देता है.

(2) अब आपको इसके अपडेट करने का पूरा तरीका बताते हैं.

अगर आपका आधार कार्ड भी 10 साल पुराना है तो आपको इसे अपडेट करवाना होगा. मुफ्त में अपडेट करवाने के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in/en पर जाना है. जहां पर आपको ‘अपडेट आधार’ का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है.

(3) इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. आपको इस ओटीपी को यहां दर्ज करना है और लॉगिन कर लेना है.

(4) अब आपको दस्तावेज अपडेट करने वाले विकल्प को चुनना होता है और अपने दस्तावेजों को वेरिफाई करवाना होता है.

(5) इसके बाद आपको अपने पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी को यहां पर अपडेट करना होता है. जैसे ही आप ये अपडेट कर देते हैं उसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होता है. अब आप देखेंगे आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. इस नंबर को संभालकर रखें क्योंकि इससे आप अपने आधार अपेडट का स्टेटस चेक कर पाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर