हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद कंगना रनोट ने कहा है कि राहुल गांधी संसद में जिस तरह की बदहवास बातें करते हैं, उसे देखते हुए उनका ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए। या तो वे शराब के नशे या फिर ड्रग्स के नशे में संसद पहुंचते हैं।
कंगना दिल्ली में राहुल के संसद में दिए गए चक्रव्यूह वाले बयान पर मीडिया में प्रतिक्रिया दे रही थीं।
कंगना का पूरा बयान
कंगना ने कहा- देखिए, देश में लोकतंत्र है। यहां लोकतांत्रिक तरीके से प्रधानमंत्री चुना जाता है। जिन्होंने प्रधानमंत्री को चुना है, क्या वे लोग डेमोक्रेसी की रिस्पेक्ट नहीं करते हैं? क्या कोई उम्र, वर्ग या जाति देखकर प्रधानमंत्री चुना जाता है? कल को बोलेंगे कि स्किन कलर देखकर प्रधानमंत्री का चुनाव होगा। इस तरह की ओछी बात कर वे हमेशा संविधान को ठेस पहुंचाते हैं।
उन्हें संविधान और लोकतंत्र की रेस्पेक्ट नहीं है। कल (सोमवार) भी उन्होंने संसद में कॉमेडी शो किया। उनमें संसद के लिए कोई गरिमा नहीं है। वह कह रहे थे कि हम शिवजी की बारात हैं, और ये चक्रव्यूह है।
ये 5 फूड आइट्स…….’Stress ने बजा रखी है Mental Health की बैंड तो डाइट में शामिल करें…….’
मैं नई सांसद हूं, मैं उन्हें देखकर शॉक्ड रह गई। वह (राहुल) कहते हैं कि यह जो कॉम्पिटिशन है वह शिवजी की बारात और चक्रव्यूह के बीच में है। इस तरह की बातें सुनकर आपको नहीं लगता कि उनका ड्रग टेस्ट होना चाहिए। कोई इंसान अपने होशोहवास में ऐसी बातें तो कर नहीं सकता। यह कोई अच्छी बात नहीं है।
राहुल ने सोमवार को संसद में क्या कहा
संसद सत्र के छठे दिन सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट की तुलना महाभारत के चक्रव्यूह से की थी। राहुल ने कहा- हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर 6 लोगों ने मारा था। चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- पद्मव्यूह, जो कमल के फूल के शेप में होता है। इसके अंदर डर और हिंसा होती है।
21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ रचा गया है- वह भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिह्न प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है। आज चक्रव्यूह के बीच में 6 लोग हैं। ये 6 लोग- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजित डोभाल, अडाणी और अंबानी हैं।