Explore

Search

January 14, 2025 2:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Weather Update: इस साल सर्दी तोड़ेगी कई रिकार्ड…….’राजस्थान में 4.5 डिग्री पहुंचा तापमान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर. उत्तरी इलाकों में बर्फबारी के बाद राजस्थान में पारा फिर लुढ़का है. राजस्थान में ठंडी हवाएं चलने से सर्दी बढ़ने लगी है. ऐसे में ना सिर्फ माउंट आबू, सिरोही, हनुमानगढ और शेखावाटी इलाके बल्कि रेगिस्तानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बाड़मेर और जैसलमेर में भी सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान पाली में 28.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस सीकर, चुरू और संगरिया में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य में कुछ स्थानों पर शीत दिन दर्ज किया गया तथा कहीं कहीं शीत लहर दर्ज की गई.

7th Pay Commission: आया अपडेट……..’हो गया कन्फर्म! जनवरी 2025 में इतना बढ़ेगा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA)

मुख्य जिलों का यह रहा तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 22.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.3 में डिग्री, जयपुर में 22.8 डिग्री, सीकर में 20.5 डिग्री, कोटा में 23.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.7 डिग्री, बाड़मेर में 25.0 डिग्री, जैसलमेर में 23.8 डिग्री, जोधपुर में 24.0 डिग्री, बीकानेर में 23.0 डिग्री, चूरू में 21.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 23.4 डिग्री, माउंट आबू में 16.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों के दौरान उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने प्रबल संभावना है. तथा इसी दौरान शीत दिन भी रहने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा आगामी 4-5 दिनों में राज्य में कुछ स्थानों पर शीत लहर चलने की सम्भावना है.

इस बार सर्दी तोड़ सकती है रिकॉर्ड 

मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के तीसरे और चौथे सप्ताह से कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा. विभाग ने दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने का अलर्ट जारी किया हुआ है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रह सकती है. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर