जयपुर में नौतपा के 5वें दिन भी भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज गर्मी के साथ लू चल सकती है।
आज दिन के साथ रात में भी गर्म हवाएं आम आदमी को परेशान कर सकती हैं। शाम को मौसम बदलेगा और तेज रफ्तार में हवा चल सकती है।
भीषण गर्मी के बीच जयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने सवारियों को राहत देने के लिए ऑटो पर खसखस की टाटियां लगाई है और इन पर पानी का छिड़काव किया जाता है। जब ऑटो चलता है तो गर्म हवा की जगह ठंडी हवा महसूस होती है। उधर, नगर निगम हेरिटेज ने भीषण गर्मी में काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को छाछ पिलाकर राहत देने की कोशिश की।
ग्रामीण टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट ने अपने तीसरे सीजन में शानदार सफलता का जश्न मनाया
ऑटो ड्राइवर ने कहा- गर्मी को देखते हुए मुझे कूलर की टाटियां लगाने का विचार आया। इनको गीला करने के बाद जब ऑटो चलता है तो ठंडी हवा महसूस होती है।
जयपुर में 30-31 मई को बारिश की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजधानी जयपुर में अगले 24 घंटे भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। तेज धूप के साथ लू आम जनता को परेशान कर सकती है।
30 और 31 मई के बीच राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके असर से राजस्थान के उत्तरी भाग (शेखावाटी समेत जयपुर संभाग के कुछ इलाके शामिल) में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर तक भी पहुंच सकती है।
जयपुर में पिछले दिन पांच दिन का तापमान
तारीख | तापमान |
28 मई | 46.6 डिग्री |
27 मई | 46.4 डिग्री |
26 मई | 45.6 डिग्री |
25 मई | 43.8 डिग्री |
24 मई | 42.8 डिग्री |