Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 2:09 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: 11 जिलों में हो सकती है हल्की बारिश; सितंबर में फिर एक्टिव होगा मानसून……..’राजस्थान में आज से दो दिन कमजोर रहेगा मानसून…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में भारी बारिश का दौर आज से थम गया। अगले दो दिन राज्य में कुछ स्थानों पर छुटपुट बारिश को छोड़कर अधिकांश जगहों पर मौसम साफ रहेगा और धूप निकलेगी। चार दिन बाद 1 सितंबर से राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिससे मानसून फिर से एक्टिव हो.

इससे सितंबर के पहले सप्ताह में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इस सीजन में अब तक 52 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। 27 अगस्त तक सामान्य बारिश 357.6 एमएम होती है, जो इस बार 542.5 एमएम है। जो इस बार 52 प्रतिशत ज्यादा है।

आमिर खान के सामने बिफरीं एक्ट्रेस…….’सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद PTSD, डिप्रेशन में थीं रिया चक्रवर्ती…

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश माउंट आबू में

पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात सिरोही के माउंट आबू में 51MM दर्ज हुई। अलवर में 37MM, बाड़मेर के गुढ़ामनाली में 33, डूंगरपुर के वेंजा में 36, उदयपुर के सलूंबर में 30 और गोगुंदा 21MM बरसात दर्ज हुई। जालोर, जैसलमेर, जोधपुर समेत आसपास के कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना डीप डिप्रेशन तंत्र कल धीरे-धीरे लगभग पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया। इस कारण राजस्थान में अब अगले दो-तीन दिन यानी 31 अगस्त तक भारी बारिश की गतिविधियां कमजोर रहने और दिन में कई जगहों पर आसमान साफ रहने, धूप निकलने जैसी परिस्थिति रहने की संभावना है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर