Jaipur News: राजधानी जयपुर के आमेर में तेजा दशमी का पर्व बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर तेजाजी महाराज के मंदिर और उनकी प्रतिमाओं को फूलों के विशेष श्रृंगार से सजाया गया. साथ ही विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गईं. आमेर के जाजोलाई की तलाई स्थित प्राचीन तेजाजी मंदिर में सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ता नजर आया.
मंदिर में हुई तेजाजी महाराज की पूजा-अर्चना
तेजाजी के मंदिर में तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हें खीर, पुए, पूरी का भोग लगाया गया. सुबह से ही भक्तों का मंदिरों में पहुंचना जारी है. हजारों की संख्या में भक्तों ने यहां पहुंचकर तेजाजी महाराज को प्रसाद चढ़ाकर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया. मेले में तेजाजी महाराज के दर्शन करने दूर-दराज से लोग पहुंचे.
स्वयं प्रकट होते हैं सर्प देवता
सर्प झांकी में तेजाजी महाराज का घोड़ला अपने गले मे सर्प को विराजमान कर घोड़े पर सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. इस तेजाजी मंदिर की खासियत है कि प्रतिवर्ष तेजा दशमी को सर्प देवता स्वयं प्रकट होकर तेजाजी महाराज के सेवक के गले में विराजमान होते हैं. तेजा दशमी के पर्व पर विशेष रूप से 2 बार यह झांकी निकाली जाती है.