Explore

Search

January 16, 2025 11:24 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: SMS अस्पताल “ब्लड बैंक” से सरकार को सालाना 6 करोड़ का मिल रहा राजस्व….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान का सबसे बड़ा ब्लड बैंक SMS ब्लड बैंक मरीजों के लिए ब्लड की कमी दूर तो दूर कर ही रहा है, इसके साथ ही ब्लड बैंक से सरकार को राजस्व भी मिल रहा है.

SMS मेडिकल कॉलेज के इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के अधीन SMS ब्लड बैंक सहित अन्य संबंधित अस्पतालों में कुल 8 ब्लड बैंक संचालित है. सभी ब्लड बैंको में सेंट्रलाइज सिस्टम के साथ मरीजों की आवश्यकता के अनुसार, ब्लड प्लेटलेट्स की आपूर्ति की जाती है. सभी ब्लड बैंको में सालाना हजारो यूनिट ब्लड डोनेशन और रिप्लेस के तौर पर प्राप्त होता है। ब्लड बैंक में प्राप्त ब्लड का प्रबंधन द्वारा अधिक से अधिक उपयोग में लेने का प्रयास किया जाता है।

ब्लड से लिक्विड पार्ट यानी प्लाज्मा को निकलकर प्रशासन की सूझबूझ से रेवेन्यू जनरेशन का भी काम किया जा रहा है. इम्यूनो हेमेटोलॉजी एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग विभागाध्यक्ष डॉ भीम सिंह मीणा ने बताया कि SMS मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले सभी ब्लड बैंक अपनी पूरी क्षमता के साथ चल रहे है.

Delhi Airport News: फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर; दिल्ली एयरपोर्ट की बिजली गुल, छाया अंधेरा- मच गई अफरा तफरी….

अस्पतालों में ब्लड की डिमांड आने पर मरीजों को ब्लड और प्लेटलेट्स दी जाती है. वहीं, लिक्विड पार्ट प्लाज्मा को हर छह माह पर बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि नवंबर माह में ब्लड बैंक में रखा प्लाज्मा खराब होने से पहले ही बेच दिया. इससे सरकार को 3 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. अब एक बार फिर स्टोरेज क्षमता पूरी होने वाली जा रही है, जिसे फिर बेचा जाएगा और सरकार को राजस्व मिलेगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर