Explore

Search

February 8, 2025 3:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: बोले- मध्यम वर्ग को समर्पित बजट…….’बजट पर राजेंद्र राठौड़ की प्रतिक्रिया……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट पर राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बजट को मध्यम वर्ग को समर्पित तथा विकसित भारत की राह में बड़ा कदम बताया.

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने केन्द्रीय बजट को ऐतिहासिक, अभूतपूर्व एवं दूरदर्शी कहा कि केन्द्रीय बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक मजबूत कदम है. यह गरीब, महिला, किसान और युवा सहित प्रत्येक वर्ग की आकांक्षाओं व जरूरतों को पूरा करेगा.

Cloves Benefits & Disadvantages: जानिए कौन हैं ये लोग……’लौंग सर्दियों के लिए है फायदेमंद पर इन लोगों के लिए हानिकारक……

विशेष रूप से केन्द्रीय बजट में नौकरीपेशा आयकरदाताओं के लिए 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई आयकर नहीं लेने की घोषणा आम आदमी व मध्यमवर्गीय परिवार को राहत देने वाली है. इसके साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा करदाताओं को सुविधा देते हुए पिछले 4 वर्षों का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल करने की घोषणा की गई है, जिससे समय की बचत होगी.

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए टीडीएस की सीमा 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ मिलेगा. राठौड़ ने कहा कि बजट में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की गई है. वहीं MSME के लिए 5 लाख रुपए की लिमिट वाले कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे, जिसके तहत पहले वर्ष में 10 लाख कार्ड जारी होंगे.

शहरी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत 30 हजार रुपये की सीमा वाले केडिट कार्ड की सुविधा दी जायेगी, जिससे रेहड़ी पटरी वालों को अपने छोटे व्यवसाय के लिए किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. राठौड़ ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष (FY25) में पूंजीगत व्यय लगभग 10.18 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.

पूंजीगत व्यय से देश की बुनियादी संरचनाओं में वृद्धि होगी, जिससे विकास को नई गति मिलेगी. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में फिस्कल डेफिसिट जीडीपी के 4.8% तक रहने की संभावना है. जबकि सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इसे 4.4% तक सीमित रखने का लक्ष्य रखा है. इसके अलावा, बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए राज्यों को 50 साल की अवधि के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा जिससे राज्यों के विकास को गति मिलेगी. वहीं 1 लाख करोड़ रुपये के अर्बन चैलेंज फंड से शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा.

राठौड़ ने कहा कि केन्द्रीय बजट में जल जीवन मिशन योजना को वर्ष 2028 तक बढ़ाने से राजस्थान प्रदेश को विशेष फायदा मिलेगा. इस मिशन के तहत प्रदेश के हर घर तक नल से जल पहुँचाने का लक्ष्य पूरा होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. वहीं केन्द्रीय बजट 2025-26 में 20,000 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ एक समर्पित परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा की गई है. इसके तहत 2047 तक कम से कम 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

राठौड़ ने कहा कि केन्द्रीय बजट में देश के 50 प्रमुख पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से विकसित करने और रोजगार प्रेरित विकास के लिए आतिथ्य प्रबंधन में कौशल विकास कार्यक्रम शुरू किये जाने की घोषणा की है. इस ऐतिहासिक घोषणा से पर्यटन की दृष्टि से देशभर में सिरमौर राजस्थान की टूरिज्म इंडस्ट्री को फायदा मिलेगा.

राठौड़ ने कहा कि इस बजट में देश की अगले 25 वर्षों की विकास यात्रा को गति देने के लिए बुनियादी ढांचे, डिजिटल अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रक्षा और रोजगार सृजन जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया है. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और यह बजट भारत को वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर