Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: रिटायर्ड IAS और IPS अधिकारियों ने निवेश पर साझा किए अनुभव-सुझाव……..’मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: विकसित राजस्थान को लेकर राज्य सरकार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सम्मिट करने जा रही है. समिट के दौरान निवेश आमंत्रित करने के लिए जहां उद्योगपतियों से बातचीत की जारी है. वहीं वरिष्ठ अफसरों से भी राय ली जा रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ चर्चा की.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए बेहतर अवसरों का निर्माण किया जाए. इसी क्रम में प्रदेश में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट’ का आयोजन किया जा रहा है. इस समिट के माध्यम से निवेश के साथ ही रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो सकेगी एवं राजस्थान देश में अग्रणी राज्य बनेगा.

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों को सेवा-काल के दौरान लोक सेवक के रूप में विभिन्न क्षेत्रों का अनुभव प्राप्त होता है. इनके अनुभवों के आधार पर प्राप्त महत्वपूर्ण सुझाव प्रदेश में निवेश को बढ़ाने में निर्णायक साबित होंगे.

Business Idea: कभी नहीं डिमांड होगी कम………’जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस….

गौरतलब है कि 9 से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट’ में देश-विदेश के प्रसिद्ध उद्योगपति, औद्योगिक समूह, विभिन्न देशों के व्यापारिक एवं राजनीतिक प्रतिनिधि मंडल इत्यादि सम्मिलित होंगे. इस समिट की पूर्व गतिविधियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय रोडशो, कॉन्फ्रेन्सेज, राउंडटेबल्स तथा विभागों के साथ प्री-समिट आयोजित की जा रही है.

इसी क्रम में साउथ कोरिया, जापान, यूएई एवं कतर में भी इन्वेस्टर मीट आयोजित की जा चुकी हैं, साथ ही, प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न देशों, राज्यों, केन्द्रीय मंत्रालयों एवं पीएसयू से समन्वय करने के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

इन अधिकारियों में चन्द्रमोहन मीणा, रवि माथुर, पुरुषोत्तम अग्रवाल, ललित के. पंवार, श्रीमत पांडे, श्याम अग्रवाल, दीपक उप्रेती, मुकेश शर्मा,  संजय दीक्षित, राजेश्वर सिंह, डी.बी. गुप्ता, वीनू गुप्ता एवं पूर्व DGP अजीत सिंह शामिल रहे. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा एवं प्रमुख शासन सचिव (मुख्यमंत्री)  आलोक गुप्ता सहित उद्योग विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर