राजस्थान में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। भरतपुर, जयपुर संभाग के जिलों में सोमवार को कई जगह 2 इंच तक बरसात हुई। 22 अगस्त से राजस्थान में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 12 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात भरतपुर के भुसावर इलाके में 63 एमएम दर्ज हुई। भरतपुर के बयाना में 14, वैर में 10, कुम्हेर में 24, धौलपुर के मनिया में 51, सवाई माधोपुर के बामनवास में 48, करौली के नादौती में 48, अलवर के बानसून में 25, दौसा के बेजुपाड़ा में 55, महुवा में 32 एमएम बरसात दर्ज हुई।
Bigg Boss 18: इस यूट्यूबर को मिला सलमान के शो का ऑफर……..’सीजन का सबसे महंगा कंटेस्टेंट!
अब तक 47 फीसदी ज्यादा बरसात
प्रदेश में इस मानसून सीजन में अब तक (1 जून से 19 अगस्त तक) 472.5MM बारिश हो चुकी है, जबकि औसत बारिश 321.4MM होती है। इस तरह इस सीजन में 47 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के मुताबिक, 20 और 21 अगस्त को प्रदेश में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में लोकल स्तर पर बारिश हो सकती है। 22 और 23 अगस्त को टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।