धौलपुर में बीते दो दिन से रुक-रुककर हो रही बरसात के कारण कई कॉलोनियां जलमग्न हैं।
बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम अब कमजोर हो गया। इस कारण राजस्थान में मानसून की बारिश पर अब फिर से ब्रेक लग जाएंगे। पूर्वी स्थान के कुछ एरिया में आज छुटपुट बारिश हो सकती है, जबकि शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक.
हालांकि, जयपुर में बुधवार रात से ही हल्की बारिश का दौर जारी है। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर के साथ सीकर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा के एरिया में कहीं-कहीं मेघ गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजधानी जयपुर में भी कल दोपहर तक आसमान साफ रहा। दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
एमपी के ऊपर बने प्रेशर से कमजोर हुआ मानसून
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना था वह अब मध्यप्रदेश के ऊपर बना कमजोर होकर लो प्रेशर बन गया है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां हुई। अब ये सिस्टम कमजोर होने के कारण आज इसका प्रभाव राजस्थान में बहुत ही कम रहेगा। आज पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।