Explore

Search

November 15, 2025 11:54 am

Jaipur News: जानें पुलिस ने क्यों उठाया ये बड़ा कदम……’राजधानी में लगातार दो दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की रात तक अलग-अलग समय पर संजय सर्कल, अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, घाटगेट, गलता गेट व रामगढ़ मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश बंद रहेगा।

16 जुलाई की रात को 9 बजे ताजिये दफनाने तक जयपुर में रोड नंबर 14, कालवाड़ पुलिया, सिरसी पुलिया, 200 फीट अजमेर रोड, न्यू सांगानेर मोड, गोपालपुरा मोड़, ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा, धोबीघाट, गलता गेट चौराहा व आमेर कुंडा से मालवाहक वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

जानें जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम? बारिश पर ब्रेक लगते ही अमरनाथ यात्रा को मिली हरी झंडी…..!

चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, गणगौरी बाजार, गोपीनाथ मार्ग से न्यू कॉलोनी चौराहा, सिंह द्वार, इन्दिरा बाजार, किशनपोल बाजार, खजाने वालों का रास्ता में पार्किंग निषेध रहेगी।

अशोक मार्ग, एम.आइ. रोड पर भी वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

गोविन्द मार्ग, यादगार से रामबाग तक, एम.डी. रोड पर वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

परकोटे में से संचालित होने वाले यात्री वाहन / हल्के वाहनों का 16 जुलाई की रात 9 बजे से 17 जुलाई की देर रात तक परकोटे के अन्दर प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान मिनी बसें / सिटी बसों का संचालन समानान्तर मार्गों से रहेगा।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर