Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 1:21 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: जेडीसी ने टोंक रोड पर जलभराव वाले स्थानों का दौरा कर लिया जायजा!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सहायता हेतु बाढ़ नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 91 9351683520 एवं 0141-2203518 पर किया जा सकता है संपर्क.

जयपुर, 13 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के निर्देशों की पालना में जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने दूसरे दिन लगातार अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव-राहत कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए मंगलवार सुबह से ही फिल्ड में रहकर जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का दौरा कर जायजा लिया एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी – प्रथम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

श्रीमती राजपाल ने बताया कि जेडीए के सभी अभियंतागण अपने-अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य कर रहे है। साथ ही अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति इत्यादि समस्याओ का तत्काल रूप से निराकरण किया जा रहा है।

Harmful Effects of Mobile: स्क्रीन की रेडिएशन से होते हैं ये नुकसान……..’उम्र से पहले बूढ़ा बना देगा फोन का ज्यादा इस्तेमाल!

जेडीसी द्वारा बी-2 बाईपास जंक्षन चौराहा, द्रव्यवती नदी पुलिया-सांगानेर, पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर, इस्कॉन मंदिर तिराहा मानसरोवर इत्यादि स्थानों पर उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया। जेडीसी ने सूरजमल सर्किल एवं खरबास सर्किल के सौंदर्यीकरण के निर्देष दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने संबधित अभियंतागण को आसपास के क्षेत्र की सडकों पर पडे मलबे को संसाधन जुटाकर तत्काल रूप से हटाने के निर्देष दिये। उन्होंने बी-2 बाईपास जंक्षन पर बने क्लोअर लीफ के पिल्लर्स एवं स्लीप लेन के सौंदर्यीकरण के निर्देष दिये।

जेडीए द्वारा बनीपार्क में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध जेसीबी मषीन, ट्रेक्टर मय ट्रॉली, मड पम्प, मिट्टे के कट्टे, डम्पर, ट्रेक्टर ब्लेड इत्यादि संसाधन उपलब्ध है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य कर रहा है।

इसके अतिरिक्त जेडीए सचिव हेमपुष्पा शर्मा निदेशक अभियांत्रिकी – द्वितीय के साथ सालिगरामपुरा अण्डरपास, महल रोड, बॉम्बे हॉस्पिटल द्रव्यवती नदी एवं अन्य क्षेत्रों में उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया।

इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी जलभराव की स्थिति में जेडीए द्वारा बनीपार्क में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर 91 9351683520 एवं 0141-2203518 पर सहायता हेतु संपर्क करने की अपील की।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर