Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 5:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: अगले 48 घंटे भारी बरसात का अलर्ट- राजस्थान में दो दिन से लगातार हो रही बारिश…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में पिछले दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार सुबह से पाली, बीकानेर, सीकर, अजमेर, नागौर सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई. लगातार बारिश के कारण जयपुर और बीकानेर शहर के स्कूलों में छुट्टी की गई. अजमेर में 31 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई, वहीं भीलवाड़ा में बीते 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है. सीकर में भारी बारिश से जगह जगह जलभराव की स्थिति हो गई है.

जयपुर में हुई रिमझिम

राजधानी जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे और छितराई रूप में शहर में रिमझिम बारिश का दौर चला. जयपुर में देर रात रुक-रुक कर अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के आंकड़ों के जयपुर में 82.3 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

कहां कितना रहा तापमान

प्रदेश में शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान भरतपुर में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गंगानगर में 34.2 डिग्री, चूरू में 33.2 डिग्री, फलौदी में 32.4 डिग्री, अजमेर में 26.3 डिग्री और कोटा में 28.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Bigg Boss OTT 3: चाहते हैं कि यह कंटेस्टेंट जीते…….’घर से बेघर होने के बाद कृतिका को सपोर्ट नहीं कर रहे अरमान…….’

चलेगा भारी बारिश का दौर

मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन गया है. अगले 48 घंटों में और तीव्र होने और मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़‌ने की प्रबल संभावना है. इस लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण- से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आज भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में हो सकता है. इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में चार अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200 एमएम) से अधिक हो सकती है. इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर