Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 1:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: RTO टीम पर हमले का आरोपी गिरफ्तार; घर में घुसकर मारपीट, पड़ोसियों ने बचाया………’राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1.महिला पर्यटक के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात

माणक चौक थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला पर्यटक के साथ स्नैचिंग की वारदात की। बदमाश बाइक पर थे और पर्यटक के रोड क्रॉस करने के दौरान वह गले से सोने की चैन तोड़ कर फरार हो गए।

2.हार्डवेयर की दुकान पर चोरों ने बोला धावा

कोटपूतली के पावटा कस्बे में चोरों ने हार्डवेयर की दुकान पर धावा बोल दिया। चोर दुकान से तार के बंडल चुरा ले गए। घटना मंगलवार रात की है।

Khatron Ke Khiladi 14: असीम रियाज के गुस्से को देख इकट्ठा हो गए थे रोहित शेट्टी के बॉडीगार्ड……..’नियती फतानी ने बताया……..

3.कटारा बोला-रामूराम राईका पुराना दोस्त, फ्री में दिया एसआई पेपर

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 के पेपरलीक के मामले में एसओजी की जांच में नए खुलासे हुए हैं। निलंबित मेंबर बाबूलाल कटारा ने पूछताछ में बताया कि उसने फ्री में पेपर पूर्व मेंबर रामूराम राईका को दिया था।

4. राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

राजस्थान में तीन दिन बाद आज से मानसून फिर एक्टिव होगा। बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर सिस्टम जो अब आगे बढ़कर मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है, उसके असर से राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। ​​​​​​​

जोधपुर की खबरें…

1.RTO टीम पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर में 5 दिन पहले रात के समय RTO टीम की गाड़ी को टक्कर मारने व उन पर हमला करने के आरोपी को सूरसागर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।​​​​​​​ 

2.वांकल माता वीरातरा मेले में उमड़े श्रद्धालु,धोक लगाकर मांगी मन्नतें

बाड़मेर जिले के वांकल वीरातरा माता मंदिर तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं दूर-दूर से पहुंच रहे है। ​​​​​​​बीते दो दिनों में बड़ी संख्या में भक्त वांकल मां के दर्शन कर चुके है।​​​​​​​ 

3. नाचना में करंट से 81 पशुओं की मौत​​​​​​​

जैसलमेर के नहरी इलाके नाचना के नसीरपुरा गांव के पास बिजली का तार टूटकर गिरने से 81 पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। ​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​

अजमेर की खबरें…

1.अजमेर के साथ होता रहा 20-25 वर्षों से सौतेला व्यवहार

अजमेर के साथ 20-25 वर्षो से एक तरह से सौतेला व्यवहार होता रहा है, वो आगे नहीं हो। अजमेर को बजट में काफी सौगाते मिली है और अपेक्षा करते है कि इसे आगे बढ़ाते रहेंगे।​​​​​​​ ​​​​​​​

2.CBSE 10वीं-12वीं मेन एग्जाम में प्राइवेट स्टूडेंट्स करें आवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की साल 2025 में आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्राइवेट विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। ​​​​​​​ ​​​​​​​

3.घर में घुसकर मारपीट, पड़ोसियों ने बचाया

अजमेर के बोराज क्षेत्र के वार्ड पंच पर घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक ग्रामीण ने गंज थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है​​​​​​​ ​​​​​​​

अलवर की खबरें…

1.सियार ने चलती बाइक से महिला को खींचा​​​​​​​

अलवर के कठूमर क्षेत्र के गांव काटवाडी मैं चलती बाइक से एक सियार ने महिला का पैर पकड़ खींच लिया।

2.रायबका स्कूल पर ग्रामीणों ने जड़ा ताला

राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल रायबका उमरैण में टीचर की आपसी राजनीति से परेशान होकर ग्रामीणों ने बुधवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि टीचर की आपसी राजनीति में बच्चों का गलत इस्तेमाल किया गया। ​​​​​​​

उदयपुर की खबरें…

1.उदयपुर सांसद पर नफरत फैलाने का आरोप​​​​​​​

उदयपुर से भाजपा सांसद डॉ. मन्नालाल रावत पर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है। मामले को लेकर उदयपुर जनहित मोर्चा, वामदलों व जनवादी संगठनों ने सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दी है।​​​​​​​ ​​​​​​​

2.हनुमान चालीसा पर दिखी एकजुटता, उमड़ी भीड़

ढोल-नगाड़े, डीजे पर भजनों की धुन, डांस करते शहरवासी और बप्पा की शाही सवारी….। यह नजारा था- चित्तौड़गढ़ में अनंत चतुर्दशी के महापर्व का।​​​​​​​ 

3. जुलूस निकालकर गणेश प्रतिमाओं का किया विसर्जन 

बेगूं में मंगलवार शाम को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धूमधाम से जुलूस निकाला गया। देर रात गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। ​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​

कोटा की खबरें…

1. आईआईटीयन देने में राजस्थान फिर टॉप पर

जेईई-एडवांस-के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आईआईटी-मद्रास ने जॉइन्ट इम्प्लिमेंशन समोइटी की 1199 पेजों की परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट में एक बार फिर राजस्थान आईआईटी में सबसे ज्यादा एडमिशन देने वाले राज्य के रूप में सामने आया है।​​​​​​​​​​​​​​ ​​​​​​​ ​​​​​​​

2. धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

जिले की सिमलिया थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोमनाथ पंचोली (30), पोलाईकला थाना सिमलिया का निवासी है। ​​​​​​​ ​​​​​​​

2.’लाला बाग के राजा’ ने किया नगर भ्रमण

रामगंज मंडी में गणेशोत्सव की अनंत चतुर्दशी का जुलूस मंगलवार शाम को धूमधाम से निकाला गया। इस अवसर पर 8 मंडलों ने शहर में आकर्षक झांकियां सजाकर गणपति बप्पा का नगर भ्रमण कराया, जिसमें 25,000 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए।

सीकर की खबरें…

1.दुकान में फांसी का फंदा लगाकर युवक ने सुसाइड किया

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। युवक ने खुद की ही दुकान में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आज सुबह परिजनों को उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।​​​​​​​ ​​​​​​​

2.सीकर में आज और कल हल्की बारिश की संभावना

राजस्थान के कई इलाकों में बीती शाम से मानसून एक बार फिर एक्टिव हुआ है। मंगलवार दोपहर बाद धौलपुर और आसपास के इलाकों में बारिश हुई।​​​​​​​​​​​​​​ 

बीकानेर की खबरें…

1.श्रीडूंगरगढ़ में फिर सड़क हादसा, एक की मौत

बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे पर रोड एक्सीडेंट कम नहीं हो रहे। बुधवार को लगातार तीसरे दिन इस रोड पर सड़क एक्सीडेंट हुआ है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर