Explore

Search
Close this search box.

Search

September 13, 2024 5:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: भीलवाड़ा में 2 दोस्त बहे; 8 सितंबर तक तेज बरसात का अलर्ट……..’राजस्थान में भारी बारिश के कारण 3 मौत- सवाईमाधोपुर में मकान ढहा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। सवाई माधोपुर में तेज बारिश के कारण आज सुबह एक मकान ढह गया। मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई।

वहीं, बुधवार को भीलवाड़ा में 2 युवक बरसाती नाले में डूब गए। प्रदेश में बीते तीन दिन से प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में भारी बरसात हो रही है। इस कारण राजस्थान के कई बड़े डैम ओवरफ्लो हो गए हैं।

गुरुवार को भी प्रदेश में गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम केंद्र के अनुसार 8 सितंबर से प्रदेश में मानसून का दौर धीमा हो जाएगा।

सीएम पुष्कर: चारधाम यात्रा के पास ही होगी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था…..

इन बांधों के गेट खोले

उदयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में हो रही भारी बारिश से लगातार बरसाती नदियों में पानी आ रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई बड़े बांधों का जलस्तर बढ़ने के बाद वहां से पानी की निकासी शुरू हो गई।

प्रदेश में डूंगरपुर के सोम कमला अम्बा बांध के 4 गेट खोलकर 15,942 क्यूसेक पानी, पांचना बांध के 2 गेट से 5600 क्यूसेक, कोटा बैराज के 2 गेट से 1260 क्यूसेक, कालीसिंध बांध के एक गेट से 8133 क्यूसेक, पार्वती डेम के एक गेट से 392 क्यूसेक पानी और माही बजाज के 8 गेट से 45,655 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

सवाई माधोपुर में माणोली गांव में लगातार बारिश के चलते एक पक्का 2 मंजिला मकान ढह गया। हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की दबकर मौत हो गई।

सवाई माधोपुर में बीते दो दिन हो रही भारी बरसात के कारण जिले के कई एरिया प्रभावित हुए हैं। चौथ का बरवाड़ा के मुख्य बाजार में भरा पानी।

इसलिए चल रहा है तेज बारिश का दौर

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में मध्य प्रदेश के ऊपर बना लाे प्रेशर सिस्टम अब कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदल चुका है। ये वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक्टिव है। एक और नया कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में जल्द बनने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के पूर्वी हिस्से में अगले 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 8 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और मौसम शुष्क होने लगेगा। कई शहरों में आसमान साफ होगा और धूप निकल सकती है। हालांकि स्थानीय स्तर पर बादल बनने और हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना रहेगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर