जयपुर. सोना और चांदी के भाव लगातार बदल रहे हैं, ऐसा वेडिंग और फेस्टिवल सीजन खत्म होने से ऐसा हो रहा है. खरमास के समय खरीदारी का असर बाजारों में दिखने लगा है. पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के भाव गिर रहे हैं, कल तो इनमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट आई थी. आज भी सोने के भाव स्थिर हैं और चांदी में फिर आज भारी गिरावट आई है.
एक्सपर्ट के अनुसार, बाजार में सोना और चांदी की डिमांड कम होने से सोना चांदी के भाव गिर रहे हैं. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 21 दिसम्बर को सोना और चांदी के भाव में बदलाव आया है.
UPI: तो जरूर जान लें इन शानदार फीचर्स के बारे में…….’यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल…….
सोना स्थिर और चांदी में गिरावट
जयपुर सर्राफा मार्केट में चांदी के भावों में गिरावट दर्ज की गई है. आज शुद्ध सोने के भाव में कोई गिरावट या बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है, इसके भाव 77,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी ना तो गिरे और ना बढ़े हैं, इसके भाव 72,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर हैं. इसके अलावा चांदी के भाव में दो दिन से बड़ी गिरावट आ रही है. आज इसके भाव में 1200 रुपए की कमी आई है, अब इसके भाव 88,500 रुपए प्रति किलो हो गए हैं.
पिछले सालों के मुकाबले इस सीजन डिमांड कम
आज सोना स्थिर है चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है. ज्वेलर्स के अनुसार इस सीजन पिछले सालों के मुकाबले बाजार में गहनों की मांग कम रही है. सोना चांदी के भाव काफी अधिक बढ़ने के कारण लोग हल्के गहने खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इसके सोने के मुकाबले लोगों ने मुकाबला लोगों ने चांदी की ओर अधिक रुख किया है, यही कारण था कि इस बार चांदी ने एक लाख रुपए पार कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन अब लगातार गिरावट के बाद इसके भाव 88,500 किलो हो गए हैं.