Explore

Search

April 17, 2025 11:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur Case: प्यार में भिखारी बनने की दर्दनाक दास्तां……..’Kidnapper निकला बच्चे का पिता….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर से एक मामला सामने आया है, जहां एक बच्चा एक किडनैपर  से बिछड़ते वक्त जोर -जोर  से रोने लगा. हर कोई यह देख अचंभित रह गया और सोचने लगा कि, आखिर  बच्चे का किडनैपर से ऐसा क्या  रिश्ता है जो मां के पास जाने के बजाय अपहरणकर्ता  से दूर हो जाने पर इतना भावुक हो रहा है.

दरअसल यह मामला 14 महीने पहले का है. जहां तनुज चाहर नामक हेड कॉन्स्टेबल ने एक बच्चे को अगवाह कर लिया था. किडनैपर के मुताबिक, यह मामला प्रेम संबंध से जुड़ा है. आरोपी का दावा है कि वह बच्चे के पिता हैं. उसका कहना है कि, पुलिस चाहे तो उसका DNA टेस्ट करवा ले परंतु वो  बच्चा उसका ही है. बच्चे के पिता का दावा करने वाले आरोपी ने बताया कि, बच्चे की मां उसकी बुआ की बेटी है. जिससे वो सालों से बहुत प्यार करता था. परंतु जब इस मामले की खबर  परिवार के लोगों को हुई तो पंचायत बैठी. जिसके बाद परिवार वालों ने इज्जत बचाने के लिए लड़की की जल्दबाजी में  जयपुर में शादी कर दी.

Health Tips: जानिए उलटी और दस्त के बाद कैसा खाना लें……

 पहले प्रेमिका के पति से बनाया संपर्क 

आरोपी का कहना है कि, वो  अपनी प्रेमिका से जुदा होने के बाद पुलिस की नौकरी छोड़ दी थी. उसने एक साल जयपुर के फूटपाथ पर रातें गुजारी हैं और मजदूरी कर अपना पेट पाला है. खबरों के मुताबिक, आरोपी ने धीरे- धीरे प्रेमिका के पति से संपर्क बना लिया जिसके बाद उसने घर पर आना-आना शुरू कर दिया था. फिर कुछ महीनों बाद वो प्रेग्नेंट हो गई और अचानक उसने तनुज से दूरी बना लिया था.

14 जून 2023 को किया था अगवाह 

आरोपी ने बच्चे के जन्म के बाद बच्चे को लेकर अपने साथ चलने की जिद करने लगा जिसको लेकर उन दोनों के बीच झगडे शुरू हो गये थे. जिसके बाद उसने 14 जून 2023  को प्रेमिका के 11 महीने बच्चे को अपहरण कर लिया था. इस दौरान  आरोपी ने बच्चे की देख-भाल बहुत अच्छे से किया उसने बच्चे को एक खरोंच तक नहीं पहुंचाया. वह बच्चे के हर जरुरत को पूरा करता था. आरोपी अक्सर बच्चे को नये कपड़े और खिलौने दिलवाता रहता था. आज लगभग 14 महीने के बाद बच्चे को बरामद कर उसकी मां को सौंपा गया. अभी उसकी उम्र 2 वर्ष की हो गयी है.जयपुर पुलिस ने बच्चे को अपहरण  करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के हेड कांस्टेबल तनुज चाहर को गिरफ्तार कर लिया है.

शिकायतकर्ता के मुताबिक, आरोपी ने फिरौती के लिए कभी फोन नहीं किया. फोन आता था परंतु बच्चे की मां के खैर-खबर लेने के लिए.

प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को छोड़ा

आरोपी तनुज शादी-शुदा था उसका 21 वर्ष का बेटा भी है, लेकिन उसने अपनी प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर