सी स्कीम स्थित महावीर स्कूल मे जैन सोशल ग्रुप महानगर एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान् में जैन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
टूर्नामेंट डायरेक्टर जिनेश कुमार जैन ने बताया कि यह टूर्नामेंट इंटरनेशनल आर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा के निर्देशन में हुआ है।विजेता प्रथम पांच महिलाओं में क्रमस: सौम्या जैन, शिविका सरावगी, श्रेयांशी जैन, वाणी जैन, एवं शनाया जैन रही
और पुरुष वर्ग में क्रमस : काव्यांश जैन, चेतन्य जैन, मुदित जैन, संदीप गोलछा एवं पर्व ठोलिया रहे, इन 10 (सर्वश्रेष्ठ 5 सफल पुरुष एवं 5 सफल महिला) खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट एवं मेडल पहनाकर के सम्मानित किया और इन विजेता खिलाड़ियों को आगे की टूर्नामेंट में भी प्राथमिकता दी जाएगी और अन्य सभी खिलाड़ियों को भी सर्टिफिकेट दिया और मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धक किया।
जैन सोशल ग्रुप महानगर के अध्यक्ष संजय जैन व सचिव सुनील जैन गंगवाल ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी विधायक प्रत्याशी संजय बाफना, दिगंबर जैन महा समिति अध्यक्ष राजेंद्र शाह, जयपुर जिला शतरंज कोषाध्यक्ष आशा भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश सोगानी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित दिनेश शर्मा, एडवोकेट पीयूष शर्मा ,भागचंद जैन, बसंत जैन बगड़ा, महावीर पाटनी, अभिषेक जैन बिट्टू ने दीप प्रज्वलन किया एवं समस्त लोगों ने राष्ट्रगान करके प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया ।
Business Ideas: 12 महीने होगी बंपर कमाई, लागत भी बेहद कम………’एक ऐसा बिजनेस जो बना देगा लखपति……
जैन सोशल ग्रुप महानगर संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि इस तरह का इंडोर चेस टूर्नामेंट जैन समाज में पहली बार हुआ है जिसमें जयपुर के साथ-साथ अन्य जिलों एवं राज्यो के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया है। सभी विजेता खिलाड़ियों को दिगंबर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान राजकुमार कोठारी, महावीर शिक्षा परिषद के कोषाध्यक्ष श्रीमान महेश काला, राजस्थान जैन युवा महासभा के महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा, दिगंबर जैन महा समिति राजस्थान अंचल के महामंत्री महावीर बाकलीवाल, AGM ग्रैंडमास्टर ऋषि कौशिक एवं डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा के कर कमलो से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप महानगर पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गदिया,रवि जैन, राजीव जैन ,सुशील कासलीवाल, चेतना शर्मा, रवि वर्मा,अजय जैन, सुनील गोधा, विपिन भोंच, संदीप छाबड़ा, दीपेश अजमेरा एवं बड़ी भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ,सचिव ललित भराडिया एवं कोसाध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा ने जैन समाज को आमंत्रित करते हुए बताया कि अगला टूर्नामेंट 7 और 8 सितंबर 2024 को एसएमएस इंडोर स्टेडियम में होगा, जिसमें ₹300000 कैश मनी एवं बहुत सी ट्रॉफीज प्राइज मनी के रूप में रखी जाएगी।