रेलवे की IRCTC टूर करवाने के लिए लगातार नई ट्रेनों को चला रहा है. ऐसे टूर में यात्रियों को धार्मिक और दूसरी जगहों का भ्रमण करवाया जाता है. अब राजस्थान में चलाई जा रही हैं. 14 अक्टूबर से जयपुर से दक्षिण भारत दर्शन ट्रेन का संचालन शुरू किया जाएगा.
ये ट्रेन 12 दिन में दक्षिण भारत के 5 बड़े मंदिरों के दर्शन कराएगी. आपको बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन जयपुर से अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर होते हुए दक्षिण भारत पहुंचेगी. इस ट्रिप में दक्षिण भारत के 5 बड़े मंदिर तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन के दर्शन भी करवाए जाएंगे.
रेलवे के अनुसार ट्रेन जयपुर से सुबह 7:20 बजे रवाना होकर अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ होते हुए शाम 4:50 बजे उदयपुर पहुंचेगी. सभी स्टेशनों पर ट्रेन 5 से 10 मिनट रुकेगी. इन सभी स्टेशनों पर यात्री चढ़ सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन ट्रिप में 11 रात और 12 दिन का सफर तय होगा. सफर 25 अक्टूबर को पूरा हो जाएगा.
दो तरह के किराये
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन में 780 यात्रियों की व्यवस्था है. जिसके लिए लोग टिकट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक करा सकते हैं. इस स्पेशल ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी के रहेंगे. इसका किराया 34,890 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों का 31400 रुपए होगा.
इसमें मंदिर दर्शन के लिए यात्रियों के लिए नॉन एसी स्टे और लोकल ट्रैवल के लिए नॉन-एसी बस की सुविधा रहेगी. वहीं ट्रेन की दूसरी श्रेणी में प्रति व्यक्ति किराया 42,480 रुपए और 5 से 11 साल के बच्चों का 38230 रुपए होगा. इसमें एसी ट्रेन, एसी स्टे और बस की सुविधा होगी. दोनों किराए में खान-पान, ट्रांसपोर्टेशन और मंदिर दर्शन की सुविधा शामिल है.
5 बड़े मंदिरों के दर्शन
आपको बता दें दक्षिण भारत के पांच बड़े मंदिरों के दर्शन करने वाली ट्रेन 14 अक्टूबर को जयपुर से चलेगी. 16 अक्टूबर को रेणिगुंटा पहुंचेगी फिर 17 को रेणिगुंटा से सभी यात्रियों को तिरुपति मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
18 अक्टूबर को रेणिगुंटा से रवानगी होगी. ट्रेन 19 अक्टूबर को रामेश्वरम् में रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे फिर 20 अक्टूबर को मदुरई में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. 21 अक्टूबर को ट्रेन कन्याकुमारी के पयर्टक स्थलों पर पहुंचेगी. 22 अक्टूबर को मरकापुर के लिए रवानगी होगी. 23 को मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे, और 24 को जयपुर के लिए रवानगी होगी, और फिर 25 अक्टूबर दोपहर करीब 2:30 बजे ट्रेन जयपुर पहुंचेगी.