Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Interarch Building IPO: एंकर बुक में ये दिग्गज निवेशक लगाएंगे पैसे……….’19 अगस्त को खुलेगा आईपीओ……..’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Interarch Building IPO: इंटरआर्क बिल्डिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले हफ्ते 19 अगस्त को खुलेगा। 600 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। अब आईपीओ निवेशकों की निगाहें एंकरबुक पर है कि कौन-कौन से दिग्गज संस्थागत निवेशक इसमें पैसे लगाते हैं। सूत्रों से मनीकंट्रोल को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, मिरे एसेट म्यूचुअल फंड, बजाज एलियांस लाइफ इंश्योरेंस और व्हाइटओक म्यूचुअल फंड पैसे लगा सकते हैं। एंकर निवेशकों के लिए क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का 60 फीसदी आरक्षित है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आईपीओ का आधा हिस्सा आरक्षित है।

Interarch Building Products IPO की डिटेल्स

इंटरआर्क बिल्डिंग्स प्रोडक्ट्स का ₹600.29 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19-21 अगस्त के बीच खुला रहेगा। इस आईपीो के लिए 850-900 रुपये का प्राइस बैंड और 16 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 85 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी आरक्षित है। आईपीओ की सफलका के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की BSE और NSE पर 26 अगस्त को एंट्री होगी।

इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 44,47,630 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत अरविंद नंदा 7.2 लाख, गौतम सूरी 7.9 लाख, ईशान सूरी 5.4 लाख, शोभना सूरी 6 लाख और ओआईएच मॉरीशस 18 लाख शेयर बेचेंगे। आईआईएच मॉरीशस अपनी पूरी 12.47 फीसदी हिस्सेदारी बेच देगी। अब आईपीओ के पैसों के इस्तेमाल की बात करें तो ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 58.53 करोड़ रुपये नई पीईबी मैनुफैक्चरिंग यूनिट लगाने, 19.25 करोड़ रुपये मौजूदा मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी को अपग्रेड करने, 10.97 करोड़ रुपये आईटी इंफ्रा को अपग्रेड करने और 55 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों में इस्तेमाल होगा। इसके अलावा बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

जवाब में कहा- सच कड़वा होता है…….’पता था दोस्त का पति है! कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश…..

Interarch Building Products के बारे में

वर्ष 1983 में बनी इंटरआर्क बिल्डिंग्स प्रोडक्ट्स प्री-इंजीनियर्ड स्टील बिल्डिंग्स (PEB) के लिए मैनुफैक्चरिंग, डिजाइन, इंजीनियरिंग और ऑन-साइट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसी सर्विसेज मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2024 के बीच इसने 677 पीईबी कॉन्ट्रैक्ट्स पूरे किए हैं। वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेटिंग रेवेन्यू के हिसाब से यह देश का तीसरी इंटीग्रेटेड पीईबी कंपनी रही जिसकी मार्केट में हिस्सेदारी 6.5 फीसदी रही। उत्तराखंड और तमिलनाडु में इसके चार मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं जिनकी सालाना क्षमता 1.41 लाख टन है। इसके क्लाइंट्स में बर्जर पेंट्स और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शुमार हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हो रही है। वित्त वर्ष 2022 में इसे 17.13 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 81.46 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2024 में 86.26 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 24 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 1,306.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Interarch Building Products IPO में निवेश पर रिस्क

इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के लिस्टेड पियर्स एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, पेन्नार इंडस्ट्रीज हैं। वित्त वर्ष 2024 में इंटरआर्क का RoE (रिटर्न ऑन इक्विटी) 20.4 फीसदी रहा जबकि एवरेस्ट इंडस्ट्रीज का 12 फीसदी पेन्नार इंडस्ट्रीज का 3 फीसदी रहा। इंटरआर्क के कारोबार का कारोबार और मुनाफा अधिकतर कच्चे माल खासतौर से स्टील की लागत और उपलब्धता पर निर्भर है। इनकी सप्लाई में कोई दिक्कत आती है या इनके कीमत में काफी उतार-चढ़ाव दिखता है तो इसका कंपनी के फाइनेंशियल परफॉरमेंस और कैशफ्लो पर झटका दिख सकता है।

इसके अलावा प्रोडक्शन कैपेसिटी का अगर पूरी यूटिलाइजेशन नहीं होता है तो भी इसका कारोबार पर निगेटिव असर दिख सकता है। इंटरआर्क के कारोबारी मॉडल का एक और बड़ा रिस्क ये है कि इसके रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा रिपीट ऑर्डर्स से आता है। वित्त वर्ष 2024 में इसका 81.3 फीसदी रेवेन्यू पुराने ग्राहकों से आया यानी कि अगर बार-बार आने वाले ये ग्राहक मुंह मोड़ते हैं तो झटका लग सकता है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर