भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी20 मैच में हराकर टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-3 से पीछे हो गई है उनका सीरीज जीतना नामुमकिन है. हालांकि, दोनों टीमों को एक और टी20 मुकाबला खेलना है. आइए जानते हैं ये मुकाबला कब और किस शहर में खेला जाएगा साथ ही यह भी जानेंगे कि इस मैच का तुत्फ आप कहां उठा पाएंगे.
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी यानी 5वां टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें रविवार 2 फरवरी को आमने सामने होगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टी20 मैच भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा इंटरनेट के माध्यम से देखने के लिए आपको डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर जाना होगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा तो वहीं 7 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.
भारत की टी20 टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा
इंग्लैंड की टी20 टीम-
जोस बटलर (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), फिलिप साल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, रेहान अहमद
