auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 16, 2025 1:41 am

IND vs SL: पहले टीम हर्डल से गायब रहे ऑलर……’सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या के बीच बढ़ी तकरार!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Hardik Pandya Absent In Team Hurdle: पिछले दिनों गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. दरअसल, सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या के ऊपर सूर्यकुमार यादव को तवज्जो मिली. सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने में हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा हाथ माना जा रहा है.

इस वक्त भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है. वहीं, भारत-श्रीलंका सीरीज शुरू होने से पहले बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम की पहली टीम हर्डल में हार्दिक पांड्या नहीं आए. इसके लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने से हार्दिक पांड्या बेहद नाराज हैं. हालांकि, पिछले दिनों बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या के बजाय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने पर सफाई दी.

Mental Health Tips: अपनाएं ये टिप्स…….’शरीर में विटामिन D की कमी से मेंटल हेल्थ पर पड़ता है गहरा असर……’

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हार्दिक पांड्या की तुलना में सूर्यकुमार यादव की फिटनेस बेहतर है. हार्दिक पांड्या लगातार चोट से जूझते रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है. साथ ही चीफ सिलेक्टर और हेड कोच ने साफ किया है हार्दिक पांड्या अहम खिलाड़ी हैं, लेकिन सूर्यकुमार यादव कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प थे. इससे पहले पिछले दिनों भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप टाइटल अपने नाम किया. उस भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या था.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login