Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs SA: टीम के बचाव करते नजर आए, बताया क्‍या है आगे की रणनीति…….’हार के बाद बैकफुट पर सूर्यकुमार यादव……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी0 मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम टॉस हारकर बड़ा स्‍कोर नहीं बना सकी।

वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर प्रोटियाज टीम की मुश्किलें जरूर बढ़ाईं, लेकिन अंत में ट्रिस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएत्जी की पार्टनरशिप ने भारतीय टीम से मैच छीन लिया। हार के बाद भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव बैकफुट पर नजर आए। उन्‍होंने अपनी टीम का बचाव किया। इसके अलावा स्‍काई ने अगले 2 टी20 की रणनीति भी बताई।

Bigg Boss 18: अब कौन होगा बिग बॉस के घर से बाहर…….’इन 4 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार……

मुझे गेंदबाजों पर गर्व

दूसरे टी20 में हार के बाद भारतीय कप्‍तान ने कहा, “आपको जो भी टोटल मिलता है उसका हमेशा समर्थन करना होता है। बेशक, टी20 मैच में आप 125 या 140 का स्कोर नहीं बनाना चाहते, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उस पर मुझे गर्व है।”

अभी 2 मैच बचे हुए हैं

दूसरे टी20 में वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट चटकाए। इस पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, “टी20 इंटरनेशनल में 125 रन का बचाव करते हुए 5 विकेट मिल रहे हैं। इस स्थिति में यह अविश्वसनीय है। उन्होंने अपने खेल पर वास्तव में कड़ी मेहनत की और वह इस स्‍टेज का इंतजार कर रहे थे। सभी ने इसका आनंद लिया। अभी 2 और मुकाबले बचे हुए हैं। बहुत सारा मनोरंजन बाकी है। जोहानसबर्ग में मजा आएगा।” बता दें कि सीरीज का तीसरा टी20 सेंचुरियन में और आखिरी जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने बनाए 124 रन
  • मुकाबले की बात करें तो पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 124 रन बनाए।
  • हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्‍यादा 39 रन की पारी खेली।
  • जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने खराब शुरुआत के बाद भी 19वें ओवर में मैच जीत लिया।
  • साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।
  • ट्रिस्टन स्टब्स 41 गेंदों पर 47 रन और जेराल्ड कोएत्जी 9 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
  • भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट झटके।
अगले 2 टी20 का शेड्यूल
  • तीसरा टी0: सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
  • चौथा टी20: वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर