Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:13 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs PAK Live Score: वैभव सूर्यवंशी का नहीं चला बल्ला……..’भारत को लगा दूसरा झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

IND vs PAK U19 Asia Cup Match Updates: आज अंडर-19 एशिया कप 2024 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। पाकिस्तान ने मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 282 रनों का टारगेट दिया है। भारत की ओर से आंद्रे सिद्धार्थ और अमान बल्लेबाजी कर रहे हैं। आयुष म्हात्रे 20 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तन ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 281 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 147 गेंदों में 5 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 159 रन बनाए। समर्थ नागराज ने तीन और आयुष म्हात्रे ने जबकि किरण चोरमले और युधाजीत गुहा ने एक-एक शिकार किया।

BB 18: नेशनल टीवी पर जमकर हुई लड़ाई………’भाईचारे का डंका बजाने वाले इन दो कंटेस्टेंट की दोस्ती हुई खत्म……

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने धीमी शुरुआत की लेकिन शाहजैब और उस्मान खान (94 गेंदों 60) लंबे समय तक टिक रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की। नागराज ने 31वें ओवर में उस्मान को आउट किया। शाहजैब ने तीसरे विकेट के लिए मोहम्मद रियाजुल्लाह (33 गेंदों में 27) के संग 71 रन जोड़े। नागराज ने यह साझेदारी 44वें ओवर में तोड़ी। नागराज ने अंतिम ओवर में शाहजैब को अपने जाल में फंसाया। हारून अरशद (3), फहम-उल-हक (4) और कप्तान साद बेग (4) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। फरहान यूसुफ का खाता नहीं खुला। ग्रुप ए हिस्सा भारत और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही हैं। भारत टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, जिसने अभी तक 10 संस्करण में 8 बार ट्रॉफी अपने नाम की।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर