IND vs BAN ODI Match: भारतीय टीम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना मैच खेलने के लिए तैयार है। ICC टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को कराची में होगा लेकिन टीम इंडिया 20 फरवरी को दुबई में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में वैसे तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है लेकिन बांग्लादेश की टीम भी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकना चाहेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को जसप्रीत बुमराह का साथ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में गेंदबाजी का सारा दारोमदार मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। शमी 14 महीने से चोट के कारण मैदान से दूर थे और इसी महीने इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक हुआ। हालांकि वापसी के बाद से शमी की गेंदबाजी वो धार नजर नहीं आई है, जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन
शमी के पास इतिहास रचने का मौका
बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी का मौका मिलना लगभग तय है। ऐसे में फैंस को शमी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस मैच में शमी के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड होगा। दरअसल, शमी बांग्लादेश के खिलाफ इतिहास रचने के काफी करीब हैं। अगर वह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं, तो वह एक झटके में सचिन तेंदुलकर समेत 3 गेंदबाजों को पछाड़ते हुए बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 12 विकेट झटके हैं। जसप्रीत बुमराह और जहीर खान के भी नाम 12-12 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में अजीत अगरकर पहले नंबर पर हैं। अगरकर के नाम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 16 विकेट हैं। दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने 14 विकेट अपनी झोली में किए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
- अजीत अगरकर- 16
- रवींद्र जडेजा- 14
- जसप्रीत बुमराह- 12
- जहीर खान- 12
- सचिन तेंदुलकर- 12
- मोहम्मद शमी- 9
- वीरेंद्र सहवाग- 9
