Explore

Search

January 14, 2025 1:55 am

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs AUS: ICC ने सुनाई बड़ी सजा………’हार के बाद टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी। इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबेल सदरलैंड के शतक की बदौलत 6 विकेट पर 298 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में भारतीय टीम मंधाना की 109 गेंद में 14 चौकों और एक छक्के से 105 रन की पारी के बावजूद 45.1 ओवर में 215 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही टीम का वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हो गया। इस करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया को एक और तगड़ा झटका लगा है।

दरअसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में स्लो ओवर रेच के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने यह जुर्माना लगाया क्योंकि हरमनप्रीत कौर की टीम ने निर्धारित समय में लक्ष्य से 2 ओवर कम फेंके थे।

5 तरीकों से करें इसे हैंडल………’अनदेखे दुश्मन की तरह Mental Health की बैंड बजाती है एंग्जाइटी……

कप्तान ने स्वीकार की गलती

ICC के बयान में कहा गया कि भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपराध स्वीकार कर लिया है और प्रस्तावित जुर्माना भी कबूल कर लिया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं है। फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसाक और डोनोवन कोच, थर्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और फोर्थ अंपायर डेविड टेलर ने ये आरोप लगाए थे। ICC आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी नहीं करने पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

टीम इंडिया की लगातार 7वीं हार 

गौरतलब है कि ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम को बहुत बड़ी हार झेलनी पड़ी थी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 371/8 बनाया था। इसके जवाब में भारत केवल 249 रन ही बना सका और 122 रन से हारकर सीरीज भी हार गया। तीसरा मैच हारने के साथ ही टीम इंडिया को वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों लगातार 7वीं हार का मुंह देखना पड़ा।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर