Jasprit Bumrah vs Sam Konstas : जसप्रीत बुमराह को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज क्यों माना जाता है. इसका उदाहरण भारतीय गेंदबाज ने एक बार फिर मेलबर्न टेस्ट मैच में दिया. चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बुमराह के खिलाफ 19 साल के सैम कोंस्टास ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. कोंस्टास ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान रैंप शॉट और रिवर्स शॉट मारकर बुमराह के खिलाफ दिलेरी दिखाई थी. फैन्स और पूर्व दिग्गज 19 साल के इस बल्लेबाज की तारीफ भी कर रहे थे. वहीं, बुमराह के खिलाफ इस अंदाज में बल्लेबाजी करना और दो छक्के जड़ना इस बल्लेबाज के लिए बड़ी बात थी. टेस्ट में बुमराह को किसी बल्लेबाज ने 4483 दिन के बाद छक्का मारा था. ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब बुमराह को कप्तान गेंदबाजी आक्रमण से मजबूरन हटाने का फैसला करते हैं.
कैबिनेट की बैठक में फैसला…….’राजस्थान से बहुत बड़ी खबर, इन 9 जिलों को खत्म किया गया……
बुमराह के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर कोंस्टास ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के चेहते बन गए. यही कारण था कि कोंस्टास ने पहली पारी में बुमराह पर आक्रमक बल्लेबाजी कर बड़बोले वाले बयान भी दिए. कोंस्टास ने बुमराह को लेकर कहा कि, वह बुमराह पर अटैक करना जारी रखेंगे और दूसरी पारी में भी उनके खिलाफ ऐसी ही बल्लेबाजी करेंगे. इसके बाद जब कोंस्टास फील्डिंग कर रहे थे तो वह लगातार हाथ उठाकर फैंस को भी अपनी ही तरह का एक्ट करने के लिए प्रोत्साहित करते नजर आए थे. कोंस्टास ऐसा कर भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की कोशिश करते लगातार दिख रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई फैन्स भी कोंस्टास के इशारे पर उनके जैसे ही हाथ उठाकर इशारा कर भारतीय टीम का मजाक उड़ाने लगे.
अब बारी थी दूसरी पारी में, एक बार फिर बुमराह और कोंस्टास के बीच भिड़ंत हुई. लेकिन इस बार बुमराह ने बताया कि यहां का किंग कौन है. बुमराह के खिलाफ दूसरी पारी में 19 साल का यह बल्लेबाज असहज हो गया. उसे एहसास हो गया कि ज्यादा बोलने की कीमत क्या होती है. बुमराह की शुरुआती गेंद खेलकर कोंस्टास समझ गए थे कि पिच पर खड़ा होना उनके लिए कितना मुश्किल होने वाला है.
फिर बुमराह ने बोल्ड कर लिया बदला
अब ऑस्ट्रेलियाई दूसरी पारी के 7वें ओवर में ही बुमराह ने खेल कर दिया. अंदर आती हुई लेंथ गेंद को कोंस्टास डिफेंस नहीं कर पाए, गेंद सीधे उनके स्टंप के अंदर गई और गिल्लियां बिखेर दी. बुमराह ने कॉन्स्टास नाम का तूफान एक पल में शांत कर दिया था. कॉन्स्टास, बुमराह से बिना नजर मिलाए पवेलियन का रूख करते नजर आए.
बुमराह ने सैम कोंस्टस को बोल्ड कर मनाया जश्न और दिया करारा जवाब
मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सैम कोंस्टस को बोल्ड करने के बाद बुमराह ने खास अंदाज में जश्न मनाया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, मैदान पर कोंस्टास फैंस को आवाज उठाने के लिए कह रहे थे, बुमराह ने फिर उनको बोल्ड करने के बाद वैसे ही इशारा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई फैंस और कोंस्टास पर चुटकी ली, बुमराह ने ऐसा जश्न मनाकर ऑस्ट्रेलियाई फैन्स का भी जमकर मजाक बनाया.