Explore

Search

April 26, 2025 4:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: टैक्सपेयर्स को बड़ी उम्मीदें, पढ़ें लाइव अपडेट्स……’बजट में होगा बेसिक सैलरी बढ़ने का ऐलान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट कल यानी 22 जुलाई 2024 को पेश करेंगी। इस साल पेश होने वाला यह दूसरा बजट है। इससे पहले वित्त मंत्री 1 फरवरी 2024 को लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Interim Budget) पेश कर चुकी हैं। आने वाले यूनियन बजट 2024-25 (Union Budget 2024-25) में मिडिल क्लास को उम्मीद है कि सरकार इनकम टैक्स से जुड़े कुछ बड़े ऐलान कर सकती है। पिछले करीब एक दशक से 80C, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इस बार निर्मला ‘ताई’ से टैक्सपेयर्स आस लगाए बैठे हैं कि सरकार शायद इनकम टैक्स का बोझ कम करे और टैक्स छूट की लिमिट को बढ़ाए ताकि घर आने वाली इन-हैंड सैलरी में इजाफा हो सके। हम आपको इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव को लेकर आ रही हर अपडेट देंगे लाइव। पढ़ें पल-पल की अपडेट…

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: पिछले अंतरिम बजट में नहीं मिली थी टैक्स में राहत

गौर करने वाली बात है कि 1 फरवरी 2024 को आए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स को टैक्स में कोई राहत नहीं दी थी। और टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: HRA में मिलने वाली छूट बढ़ेगी?

HRA पर भी सैलरीड क्लास को बजट में राहत मिलने की उम्मीद है। E&Y के मुताबिक, टियर-2 शहर जैसे हैदराबाद,पुणे, बेंगलुरू,अहमदाबादऔर गुरुग्राम में कर्मचारियों को फ्लैट 40 प्रतिशत की जगह सभी शहरों के लिए 50 प्रतिशत HRA छूट मिलने की उम्मीद है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: मिडिल क्लास के लिए राहत की उम्मीद

इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बजट में सबसे ज्यादा चर्चा है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार मिडिल क्लास के लिए इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स में राहत दे सकती हैं।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीदें

देश का मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीदें लगाए बैठा है। नई टैक्स व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक कि आय पर टैक्स छूट है। अब लोगों को उम्मीद है कि सरकार इसे 5 लाख रुपये तक कर सकती है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बढ़कर 25 हजार हो सकती है बेसिक सैलरी

इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया जा सकता है। यह प्रस्ताव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से भी रखा गया है। अगर यह होता है तो 10 साल के बाद पहली बार बेसिक सैलरी में बदलाव होगा।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बेसिक सैलरी में वृद्धि का ऐलान संभव

अभी तक बेसिक सैलरी 15 हजार रुपये है। लेकिन माना जा रहा है कि ईपीएफ में योगदान के लिए सरकार बेसिक सैलरी में वृद्धि का ऐलान कर सकती है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीदें

देश का मिडिल क्लास टैक्स स्लैब में बदलाव की उम्मीदें लगाए बैठा है। नई टैक्स व्यवस्था में 3 लाख रुपये तक कि आय पर टैक्स छूट है। अब लोगों को उम्मीद है कि सरकार इसे 5 लाख रुपये तक कर सकती है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: कैपिटल गेंस टैक्स में क्या बदलेगा?

शेयर मार्केट के जरिए मुनाफा कमाने वालों को भारी टैक्स देना पड़ता है। क्या सरकार बजट 2024 में कैपिटल गेंस टैक्स में कोई बदलाव करेगी?

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: 10 सालों से बेसिक छूट वही

सैलरीड टैक्सपेयर्स की सैलरी तो 10 सालों में बढ़ी है लेकिन टैक्स में मिलने वाली बेसिक छूट की लिमिट वही है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: टैक्स रिजीम में बेसिक छूट की लिमिट बढ़ेगी?

वित्त मंत्री से उम्मीद की जा रही है कि दोनों टैक्स रिजीम में बेसिक छूट की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाए।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: 80C के तहत डेढ़ लाख होगी लिमिट?

उम्मीद है कि सरकार सैलरीड टैक्सपेयर्स को राहत देने के लिए 80C के तहत मिलने वाली डेढ़ लाख रुपये की लिमिट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर सकती है।

Bigg Boss Ott 3 : क्या लवकेश कटारिया के उकसाने पर अरमान मलिक ने मारा था विशाल पांडे को थप्पड़…….’

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: 80C के तहत किन स्कीम्स में मिलती है छूट?

80C के तहत टैक्सपेयर्स को LIC, प्रोविडेंट फंड कॉन्ट्रिब्यूशन,  इक्विटी लिंक्स सेविंग्स स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि निवेश पर छूट मिलती है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: 80C में मिलने वाली टैक्स छूट की लिमिट बढ़ेगी?

बेसिक टैक्स छूट की लिमिट की तरह ही 80C के तहत डिडक्शन में बढ़ोत्तरी 2014-15 में ही आखिरी बार हुई थी।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: पुराने रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन 70 बजार तक

पुराने रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट 70,000 रुपये तक करने की उम्मीदें टैक्सपेयर्स को हैं।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बढ़ेगी स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट?

इस बार बजट 2024 में वित्त मंत्री से नए रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 1 लाख रुपये तक किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: स्टैंडर्ड डिडक्शन में कब हुआ था आखिरी बदलाव?

2019 के बजट में इस स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बेसिक छूट की लिमिट बढ़कर हो सकती है 5 लाख

वित्त मंत्री से उम्मीद की जा रही है कि दोनों टैक्स रिजीम में बेसिक छूट की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी जाए।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: कब हुआ था पुराने टैक्स रिजीम में बदलाव?

पुराने रिजीम की तो आखिरी बार इसमें 2014-15 में बदलाव हुआ था। यानी आखिरी बदलाव को करीब एक दशक हो गया है।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: बजट कब है?

बजट 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024, दिन बुधवार सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में पेश करेंगी।

Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 Expectations LIVE: इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव

मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट से मिडिल क्लास को बड़ी उम्मीदें हैं। सरकार द्वारा इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया जा सकता है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर