Explore

Search
Close this search box.

Search

October 4, 2024 1:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने थमाया लाखों का नोटिस…….’संकट में TCS के हजारों कर्मचारी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के हजारों कर्मचारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस थमाया है. टीसीएस के कर्मचारियों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 50 हजार से 1.45 लाख रुपये तक की टैक्स डिमांड की है.

कंपनी ने भरने से किया मना

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को नोटिस मिलने के बाद अभी उन्हें रुकने के लिए कहा है. कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे फिलहाल टैक्स डिमांड की रकम का भुगतान नहीं करे. कंपनी ने कहा कि जब तक उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता है, तब तक कर्मचारी डिमांड को नहीं भरें.

30 हजार कर्मचारियों को मिले नोटिस

रिपोर्ट में मामले से जुड़े लोगों के हवाले से बताया गया है कि टीसीएस के करीब 30 हजार कर्मचारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस आया है. अभी इस मामले पर टीसीएस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन खबरों में कहा जा रहा है कि कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आए नोटिस के संबंध में सभी कर्मचारियों को एक इंटरनल ईमेल भेजा है.

Mpox outbreak: एमपॉक्स वायरस का वैश्विक खतरा: WHO ने घोषित की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, पाकिस्तान में पहला मामला सामने आया

चौथी तिमाही के टीडीएस से जुड़ा मामला

ईमेल में कहा गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से भेजे गए नोटिस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में की गई टीडीएस कटौती से जुड़े हुए हैं. कंपनी का कहना है कि वह पहले इस विवाद की वजह जानना चाहती है और उसे सुलटाना चाहती है. तब तक कंपनी ने कर्मचारियों को टैक्स भरने से मना किया है.

फिर से होगी रिटर्न की प्रोसेसिंग

कंपनी ने ईमेल में कर्मचारियों को बताया है कि वह पहले इनकम टैक्स अथॉरिटी के समक्ष इस मुद्दे को उठा चुकी है. कंपनी ने यह ईमेल गुरुवार को भेजा था. खबरों में कहा जा रहा है कि उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को कंपनी ने एक अलग से भेजे गए कम्युनिकेशन में कर्मचारियों से कहा है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट संबंधित कर्मचारियों के रिटर्न को फिर से प्रोसेस करने वाला है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर