राजस्थान के जयपुर और उदयपुर समेत कई जगह पर ट्रांसपोर्ट कंपनी के 23 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे है। गुरुवार अल सुबह से ही राजस्थान समेय तीन राज्यों में आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई की जा रही है। उदयपुर में 16, बांसवाड़ा में 3 और जयपुर में एक ठिकाने पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।
ट्रांसपोर्टर वस्तुओं के अवैध परिवहन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा ह। राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में आयकर विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है।आयकर विभाग की टीमें पहुंचने के साथ ही अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया। उदयपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी गोल्डन ट्रांसपोर्ट एंड लॉजिस्टिक के ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। ट्रांसपोर्टर का वस्तुओं के अवैध परिवहन से जुड़ा हुआ काम बताया जा रहा है।
Heart Attack: वरना हार्ट अटैक का हो सकते हैं शिकार…….’सर्दियों में बूढ़े लोग जरूर कर लें ये काम……..
आयकर महानिदेशक इन्वेस्टिगेशन रेणु अमिताभ के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने तीन राज्यों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। बांसवाड़ा में तीन ठिकाने, जयपुर में एक ठिकाना, उदयपुर में 16 ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।
आयकर विभाग को ट्रांसपोर्टर कंपनी के वस्तुओं के अवैध परिवहन की सूचनाएं मिल रही थी। आयकर विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही थी। इसके बाद आयकर विभाग ने राजस्थान समेत तीन राज्यों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग की विंग के अधिकारी कारोबारी समूह के आय- व्यय ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी खंगाल रहे हैं।