करौली, 28 जनवरी। करौली में थाना सदर इलाके के रौंड कला गांव में 5 महीने पहले फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में घटना के समय से फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी हाकिम सिंह गुर्जर पुत्र रामजीलाल (49) निवासी नौरंगाबाद थाना श्री महावीरजी हाल रौंड कला थाना सदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के प्रयास के मामले में इस आरोपी पर सवाई माधोपुर में 10 हजार का इनाम घोषित है।
एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि 12 अगस्त 2024 को रौंड कला गांव निवासी 20 वर्षीय युवक अविकेश गुर्जर द्वारा पर्चा बयान दिया कि कल शाम उसके पड़ोसी लाड सिंह और उसके घर के अन्य सदस्य हमारे घर के सामने रास्ता खोद रहे थे। इस बात पर मेरी मां से विवाद होने के बाद लाड सिंह ने अपनी बंदूक से हवाई फायर कर दिया। शोर सुनकर वह अपने घर आया और मां को समझाकर घर ले गया। आज सुबह 9:00 बजे वह अपने घर के पास भैंस चरा रहा था। तभी पड़ौसी लाड सिंह, उदय, हाकिम, रत्तीराम व इनके घर की औरतें लाठी डंडा और बंदूक लेकर आए और हमारे घर की तरफ फायर कर दिया।
आवाज सुनकर वह घर आया तो लाड सिंह ने उसके ऊपर फायर कर दिया, जिसमें उसके बांयी जांघ पर तीन जगह व दाहिने पैर की पिंडली व बाएं हाथ की कोहनी के नीचे बंदूक के छर्रे लगे। उसके बाद परिवार के लोग इलाज के लिए मुझे करौली अस्पताल लाए हैं। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था।
अनुसंधान के दौरान पूर्व में आरोपी लाड सिंह उर्फ उदय सिंह पुत्र हाकिम सिंह, रत्तीराम पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी नौरंगाबाद हाल रौंड कला को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हाकिम सिंह व उदय उर्फ उदयभान फरार हो गए थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। आरोपी हाकिम सिंह के विरुद्ध सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है, जिसमें यह वांछित है।जिसमे इसकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सवाई माधोपुर द्वारा भी 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ है।
दोनों ही जिलों की टीम लगातार आरोपी की तलाश कर लगातार दबिश दे रही थी। सोमवार को सदर थाने के एएसआई रामवीर सिंह कांस्टेबल धवल सिंह व कंवर सिंह के साथ गश्त पर थे। तभी उन्हें एक व्यक्ति दिखा जो छुपते-छुपाते जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, इस पर टीम ने खेतों में पीछा कर उसे पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में अपना नाम हाकिम सिंह गुर्जर निवासी रौंड कला बताया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
