क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन इतना भी नहीं है कि पूरी टीम केवल 2 रन बनाकर आउट हो जाए, पर ऐसा मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग में हुआ है. जहां 426 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी एक टीम 5.4 ओवर में केवल दो रन पर ही ऑलआउट हो गई और उसे 424 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी. इस टीम के 8 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. जबकि दो बल्लेबाजों ने एक-एक रन बनाए. क्रिकेट इतिहास में अब तक का ये सबसे कम स्कोर है. इससे पहले फर्स्ट क्लास में सबसे कम स्कोर 6 रन का है, जो साल 1810 बना था, लेकिन आज के दौर में जब रनों के अंबार लग रहे हैं, इसके बीच यह रिकॉर्ड किसी आश्चर्य से कम नहीं है. ये मैच नार्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडेक्स के बीच खेला 24 मई को खेला गया था.
क्या हुआ था इस मैच में
मिडिलसेक्स काउंटी क्रिकेट लीग के थर्ड टायर डिविजन वन का एक मैच नार्थ लंदन सीसी और रिचमंड सीसी, मिडेक्स के बीच खेला गया. 45-45 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नार्थ लंदन सीसी ने 45 ओवर में 6 विकेट पर 426 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसमें डान सिमंस ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके अलावा जैक लेविथ ने 43 और नेबिल अब्राहम्स ने 42 रन बनाए.
पीएम मोदी का BJP नेताओं को सख्त संदेश……’वाणी पर रखें संयम, अनावश्यक बयानबाजी से बचें…..
34 गेंद में ही आउट हो गई पूरी टीम
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने जब रिचमंड सीसी की टीम उतरी तो उस समय तक किसी को पता नहीं था कि यह मुकाबला केवल 34 गेंदों में ही समाप्त हो जाएगा. रिचमंड सीसी के बल्लेबाजों को पता नहीं किस बात की जल्दी थी कि वो एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते गए. इस टीम के 8 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए और पूरी टीम 5.4 ओवर में केवल 2 रन पर पवेलियन लौट गई और उसे 424 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.
1810 का तोड़ दिया रिकॉर्ड
वैसे फर्स्ट क्लास में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड द बीएस टीम के नाम है. इस टीम ने 1810 इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था. उस मैच में द बीएस की पूरी टीम केवल 6 रन पर आउट हो गई थी. इसके अलावा 148 साल पहले 24 मई को ही एक टीम केवल 12 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी.
क्रिकइंफो के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 मई 1877 को मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब के खिलाफ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी केवल 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थी. उसके 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे. जबकि एडवर्ड वैलिंगटन ने सबसे ज्यादा 7 रन बनाए थे. मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब की ओर से फ्रेड मोरेल ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए थे. यह मुकाबला मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब ने 77 रनों से जीता था. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कुछ शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम के नाम दर्ज है. इंग्लैंड के खिलाफ 1955 में कीवी टीम केवल 26 रनों पर आउट हो गई थी. जबकि वनडे क्रिकेट में यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है. साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ जिम्बाब्वे की पूरी टीम केवल 35 रन पर आउट हो गई थी. इसके अलावा T20I में आइवरी कोस्ट की टीम नाइजीरिया के खिलाफ साल 2024 में केवल 7 रन पर सिमट गई थी.
