IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स मैनजमेंट ने कप्तान तो बदल दिया, लेकिन टीम की किस्मत नहीं बदल पाए. पिछले सीजन में भी टीम सातवें स्थान पर थी और इस सीजन में भी LSG उसी स्थान पर मौजूद है. IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत से LSG को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो न तो बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाए और न ही कप्तानी में ही अपना प्रभाव छोड़ पाए. इस सीजन में टीम को 12 मैचों में से केवल 5 में ही जीत नसीब हुई है. जबकि 7 मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. टीम के इस प्रदर्शन को देखते हुए अब LSG के मालिक कुछ कड़े फैसले ले सकते हैं. ऐसी खबर आ रही है कि वह टीम के 5 खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं, लेकिन क्या है संभव है?
Skin Care Tip: अपनाएं ये टिप्स…….’गर्मी में हीटवेव के कारण स्किन हो सकती है डैमेज……
क्या है IPL का नियम
LSG के मालिक संजीव गोयनका टीम के 5 खिलाड़ियों को अगले सीजन से पहले टीम से बाहर कर सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वो ऐसा कर पाएंगे? IPL का नियम क्या कहता है? तो इसका जवाब हां है. अगर LSG मैनेजमेंट चाहे तो IPL 2026 से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन में कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकता है और उनकी जगह नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकता है. इसी के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स मैनेजमेंट टीम के कप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मयंक यादव, डेविड मिलर, अर्शिन कुलकर्णी, शमर जोसेफ को रिलीज कर सकता है.
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
टीम से बाहर होने में सबसे बड़ा नाम कप्तान ऋषभ पंत का हो सकता है. वो इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं पाए. वो 12 मैचों में केवल 135 रन ही बना पाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. उनको टीम मैनेजमेंट अगले सीजन से पहले रिलीज कर सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर भी तलवार लटक रही है. वह इस सीजन में केवल दो मैच ही खेल पाए हैं. जबकि पूरे सीजन चोट के कारण टीम से बाहर ही रहे हैं.
टीम के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर भी इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने 11 मैचों में केवल 153 रन ही बना पाए. टीम अब इस खिलाड़ी को आगे खिलाने के मूड में नहीं है. इसके अलावा इस सीजन में पूरे समय बेंच में बैठे रहे ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को भी टीम मैनजमेंट रिलीज कर सकती है. हैदराबाद के हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका ने ट्वीट कर इस बात के संकेत दे दिए थे.
संजीव गोयनका ने क्या कहा?
इस सीजन के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद संजीव गोयनका का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर आया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “IPL 2025 काफी चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसमें बहुत कुछ अभी बाकी है, जो हमें हिम्मत बढ़ाती है. अभी हमारे दो मैच बचे हैं. आइए गर्व के साथ खेलें और मजबूती और जीत के साथ खेल खत्म करें”.
