Trudeau Meeting with Trump: इसे डोनाल्ड ट्रंप की मसखरी कहेंगे या कनाडा के लिए शानदार तंज. जब टैरिफ बढ़ने के खौफ के बीच कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ट्रंप से मिलने के लिए सीधे उनके घर पहुंच गए. इसके बाद ट्रंप ने ट्रूडो के जिस तरह मजे लिए हैं, उसका आनंद अब पूरा सोशल मीडिया ले रहा है. ट्रंप ने 2 बार ट्रूडो से ऐसा कुछ कहा कि ट्रूडो की ना केवल बोलती बंद हो गई, बल्कि उन्हें खिसियानी मुस्कुराहट भी देनी पड़ी, क्योंकि ट्रंप की नाराजगी उनके देश के लिए बहुत भारी पड़ सकती है.
Banana Benefits: जानिए कैसे……’क्या सर्दी में केला खाना सेहत के लिए फायदेमंद है…..
ट्रंप ने ट्रूडो को कहा गर्वनर
ट्रंप ने जब कनाडा को धमकी दी कि वे शपथ लेते ही अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले कनाडा के उत्पादों पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे क्योंकि कनाडा, अमेरिका में अवैध तरीके से आ रहे प्रवासियों को रोकने में असफल रहा है. तब ट्रूडो ट्रंप को मनाने के लिए उल्टे पांव भागकर अमेरिका पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने ना केवल अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मीटिंग की बल्कि उनके साथ डिनर भी किया.
डिनर के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर कर खुशी हुई. मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलना चाहूंगा ताकि हम टैरिफ और ट्रेड पर अपनी चर्चा जारी रख सकें. इसके नतीजे बेहतरीन होंगे.”
फिर दिया कनाडा को 51वां राज्य बनाने का ऑफर
इतना ही नहीं ट्रंप ने डिनर के दौरान ट्रूडो को ऑफर दिया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए. हालांकि, यह ऑफर मजाक-मजाक में दिया गया था. लेकिन ट्रूडो ये सुनकर असहज हो गए और हंसने लगे. इन दोनों बातों के सोशल मीडिया में आने के बाद लोग जमकर ट्रूडो के मजे ले रहे हैं.
ट्रूडो बताइए आप किस राज्य के गवर्नर बनना पसंद करेंगे
ट्रूडो को लेकर ट्रंप की ये पोस्ट सामने आने के बाद लोग ट्रूडो का मजाक उड़ा रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आप अमेरिका के किस राज्य का गवर्नर बनना पसंद करेंगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को गवर्नर ऑफ द ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा बोल दिया है.
वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आधा कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बन जाएगा और आधा कनाडा खालिस्तान बन जाएगा. अब सवाल ये है कि क्या ट्रूडो अमेरिका के 51वें राज्य का गवर्नर बनना पसंद करेंगे या फिर खालिस्तान का प्रधानमंत्री बनना पसंद करेंगे?
तो बर्बाद हो जाएगी कनाडा की अर्थव्यवस्था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीटिंग के दौरान ट्रूडो ने ट्रंप से कहा था कि अमेरिका के इन प्रस्तावित टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी. इस पर ट्रंप ने कथित तौर पर कहा था कि ऐसा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए और ट्रूडो इसके गवर्नर बन सकते हैं.