जयपुर: जयपुर शहर में आज से अवैध जल कनेक्शनों के खिलाफ अभियान की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में अधिकारी घर-घर जाकर चैकिंग करेंगे और देखेंगे कि कहीं वहां अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन तो नहीं लगा है. अगर ऐसा पाया जाता है, उस मकान मालिक की शामत आनी तो तय है, क्योंकि जल संकट की समस्या को हल करने और अवैध जल कनेक्शनों पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कड़े निर्देश दिए हैं. इसी पर आज से यह बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है. चलिए इस बारे में जानते हैं डिटेल में
दरअसल, मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने इस बाबत सख्त आदेश जारी किए हैं. इसी के चलते यह ड्राइव शुरू की जा रही है और अब शहर में घर-घर जाकर चेकिंग की जाएगी. अवैध जल कनेक्शन पाए जाने पर उन्हें तत्काल काटा जाएगा. इस कार्रवाई में फील्ड इंजीनियर सक्रिय रूप से निगरानी करेंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
TOI की रिपोर्ट कहती है कि अभियान के तहत अगर किसी निवासी के घर अवैध जल कनेक्शन पाया जाता है, तो उसे काट दिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर विभागीय कर्मचारी या संचालन एवं रखरखाव एजेंसी द्वारा अवैध कनेक्शनों को सपोर्ट किया जाता है, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाएगी.
मंत्री चौधरी ने सभी इंजीनियर्स को आदेश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ सर्कल कार्यालयों की तरफ से अभियानों का वीकली रिव्यू भी करेंगे और इसकी नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें. इस तरह से अभियान की प्रोग्रेस पर निरंतर निगरानी रखी जाएगी, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि कार्रवाई सही तरीके से और निर्धारित समय सीमा के भीतर हो रही है या नहीं.
बता दें कि जयपुर शहर में पानी की भारी कमी है और अवैध जल कनेक्शनों की वजह से शहरभर में जल आपूर्ति पर एकस्ट्रा दबाव बन जाता है. लोगों को ठीक से पानी तक उपलब्ध नहीं होता. गर्मी में तो हालात और खराब हो जाते हैं. ऐसे में यह फैसला लिया गया है.
