Explore

Search

January 16, 2025 12:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

IDF का दावा- ड्रोन अटैक में मारा गया 7 अक्टूबर का गुनाहगार……….’इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर को किया ढेर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

इजरायल और हमास में चल रही जंग के बीच इजरायली सेना ने हमास के टॉप कमांडर अब्द अल-हादी सबा को मार गिराया है. IDF का दावा है कि हादी 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए आतंकी हमले में शामिल था. उसने एक यहूदी बस्ती को निशाना बनाते हुए, उस पर हमले का नेतृत्व किया था.

इजराइली सेना और शिन बेट के मुताबिक, खान यूनिस में हमास के नुखबा बल के कमांडर की ड्रोन हमले में मौत हो गई है. IDF ने बताया कि उसने इजराइल के किबुत्ज नीर ओज पर आतंकी हमले का नेतृत्व किया था. यहां से दर्जनों लोगों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी.

2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म: ‘लव इज़ फॉरएवर’ की रिलीज डेट तय

आतंकी हमलों का किया था नेतृत्व

इजरायली सेना के मुताबिक अब्द अल-हादी सबा- खान यूनिस में एक ठिकाने से काम करता था. इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हत्याकांड के दौरान वह किबुत्ज नीर ओज में घुसपैठ करने वाले हमास लीडर्स में शामिल था. IDF ने ट्वीट कर बताया है कि हादी ने जंग के दौरान IDF सैनिकों के खिलाफ कई आतंकी हमलों का नेतृत्व किया था.

आरोरी की हत्या की बात स्वीकारी

इस बीच, इजरायल ने पहली बार स्वीकार किया है कि वह जनवरी 2024 में बेरूत में हमास नेता सालेह अरोरी की हत्या में शामिल था. इजरायल की शिन बेट सुरक्षा सेवा ने साल के अंत की समीक्षा के मुताबिक हमास के उप राजनीतिक प्रमुख और समूह की सैन्य शाखा का संस्थापक अरोरी पिछले साल लेबनान में मारे गए कम से कम 5 शीर्ष हमास नेताओं में से एक था.

गाजा में इजरायल का अटैक जारी

फिलिस्तीनी क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम अनुमान के मुताबिक गाजा पट्टी में इजरायल का सैन्य आक्रमण जारी है, जिसमें 7 अक्टूबर 2023 से अब तक कम से कम 45 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर