Explore

Search

February 10, 2025 7:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कैसे बढ़ाएगा दोस्ती का हाथ……..’डोनाल्ड ट्रंप के पहले ही फैसले से बुरा फंस गया पाकिस्तान!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डोनाल्ड ट्रंप ने अभी अमेरिका की सत्ता संभाली ही है कि उनके एक फैसले ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया है. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही बाइडन कार्यकाल के रिफ्यूजी प्रोग्राम को निरस्त कर दिया है. इस प्रोग्राम के तहत पाकिस्तान में फंसे हुए अफगानी शरणार्थियों को अमेरिका में सेटल करवाना था. बाइडन प्रशासन ने पाकिस्तान से कहा था कि कुछ ही समय में अमेरिका सारे शरणार्थियों को शरण दे देगा लेकिन उनकी सत्ता रहते हुए ऐसा नहीं हो पाया. यह सभी शरणार्थी अफगानिस्तान से उस समय भागकर पाकिस्तान आ गए थे, जब वहां तालिबान ने सत्ता पलट करते हुए अपनी हुकूमत का ऐलान कर दिया था.

Bigg Boss 18: खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा…….’करण वीर मेहरा के साथ क्या है चुम दरांग के रिश्ते की सच्चाई……

अफगानिस्तान से भागने वाले शरणार्थियों में अधिकतर वह थे, जिन्होंने पहले अमेरिकी सेना के लिए काम किया था. उस समय अमेरिका ने इन शरणार्थियों को लेकर पाकिस्तान सरकार से कहा था कि वह कुछ समय तक अपने देश में इन्हें जगह दे दें, फिर अमेरिका इन्हें कहीं सेटल कर देगा. पाकिस्तान को आशा थी कि कुछ महीनों में यह प्रक्रिया हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

पाकिस्तान इंतजार करता रहा कि अमेरिका कब इन 25 हजार अफगानी शरणार्थियों को सेटल करे, उधर डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही सब कुछ उलट-पलट कर दिया. ऐसे में अगर पाकिस्तान इस मामले में ज्यादा कड़ी प्रतक्रिया देता है तो ट्रंप के कार्यकाल के शुरू होते ही दोनों देशों के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो सकती है.

1600 अफगानी शरणार्थियों को क्लियर कर चुकी थी बाइडन सरकार

अमेरिकी सरकार के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि करीब 1600 अफगान शरणार्थी ऐसे हैं जिन्हें बसाने के लिए अमेरिका हरी झंडी दे चुका है. वर्तमान में अमेरिकी सेना में काम कर रहे काफी अफगानी लोगों के परिवार वाले भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं.

हालांकि, ट्रंप के इस फैसले के बाद उन्हें अपने फ्लाइट टिकट कैंसिल कराने पड़ गए हैं. इन लोगों को खासतौर पर इसलिए ज्यादा डर है क्योंकि इनके परिवार के सदस्य ने अमेरिकी समर्थित अफगानिस्तान सरकार की ओर से काम किया है.  ऐसे में तालिबान राज में इन लोगों को काफी खतरा हो सकता है.

अभी तक इस मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है और ना ही अमेरिका ने कोई बात कही है. लेकिन सूत्रों की मानें तो ट्रंप के इस फैसले ने पाकिस्तान की चिंता को काफी बढ़ा दिया है.

पाकिस्तान के एक अधिकारी ने स्थानीय द ट्रिब्यून अखबार से कहा कि, “हम जानते थे कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता तो ऐसा हो सकता है लेकिन जिस तरह से अमेरिकी सरकार ने यह किया, उसने हमें हैरान कर दिया.”

पाकिस्तान लगातार कर रहा अमेरिका से प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से एक दिन पहले ही पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में एक बैठक हुई थी जिसमें इन्हीं अफगान शरणार्थियों को लेकर चर्चा की गई थी. सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान लगातार अनुरोध कर रहा था कि अमेरिका जल्द ही इन शरणार्थियों को बसाए.

साल 2023 में भी पाकिस्तान ने जब अवैध अफगानी प्रवासियों को निकालने की शुरुआत की थी जो उस समय भी अमेरिका ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा था कि इनमें जिन लोगों को यूएस में बसाया जा सकता है, उन पर पाकिस्तान सरकार कार्रवाई न करे.

पाकिस्तान ने उस समय अमेरिका के अनुरोध को स्वीकार तो कर लिया था लेकिन शरणार्थियों को वहां से निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा था.

अब बाइडन प्रशासन तो इस पूरे मामले से वाकिफ था लेकिन ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों की अभी तक इस मामले में पाकिस्तान से कोई बात नहीं हुई है.

हालांकि, पाकिस्तान अपने इस पक्ष पर साफ है कि वह इन अफगानी लोगों को जीवन भर के लिए नहीं रखेगा. लेकिन  जिस तरह से डोनाल्ड ट्रंप का अवैध प्रवासन को लेकर नजरिया है, देखकर लगता है कि आगे चलकर इससे दोनों देशों के संबंधों में परेशानियां पैदा हो सकती हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर