Explore

Search

July 1, 2025 9:51 am

इधर इंग्लैंड ने भारत को दिया IPL कराने का न्योता……’PSL को लेकर UAE ने पाकिस्तान को दिया झटका……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारत-पाकिस्तान के बीच जंग की स्थिति को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान की सुपर लीग को यूएई में कराने का ऐलान किया तो पाकिस्तान को यूएई ने ठेंगा दिखा दिया। वहीं बीसीसीआई पहले भारत में ही बाकी मैच कराना चाहता है, अगर सुरक्षा ठीक रही तो। लेकिन इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि अगर उनसे पूछा जाए तो वे मेजबानी करने को तैयार हैं।

ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि वे बीसीसीआई की मदद करेंगे। आईपीएल को अभी एक हफ्ते के लिए रोका गया है। ऐसा 10 टीमों, ब्रॉडकास्टर और फैंस से बात करने के बाद किया गया है। सभी को खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता थी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सुझाव दिया है कि आईपीएल को इंग्लैंड में ही पूरा कर लिया जाए। इसमें भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वहीं रुक सकते हैं।

किनको इसका ज्यादा खतरा……..’माइग्रेन के शुरुआती लक्षण क्या हैं…….

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल को रोक दिया है। अभी 16 मैच बाकी हैं। इंग्लैंड अब आईपीएल के बाकी मैचों की मेजबानी कर सकता है। भारतीय बोर्ड चाहता है कि बाकी मैच भारत में ही हों, अगर सुरक्षा ठीक रही तो। लेकिन ईसीबी ने कहा है कि अगर उनसे पूछा जाए तो वे मदद करने को तैयार हैं। आईपीएल को अभी तक हफ्ते के लिए रोका गया है।

इस दौरान ईसीबी के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने कहा है कि, हम बीसीसीआई की मदद करेंगे, जहां तक हो सकेगा। इसका मतलब है कि इंग्लैंड आईपीएल के बाकी मैचों की मेजबानी करने को तैयार है, अगर बीसीसीआई उनसे मदद मांगे तो। आईफीएल को कब कराया जाए, ये एक बड़ी समस्या है। अगर भारत के टेस्ट दौरे से पहले टूर्नामेंट कराना है, तो भारतीय बोर्ड, ईसीबी और इंग्लैंड के मैदानों को जल्दी से समझौता करना होगा। अभी इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट चल रहा है जिससे दिक्कत हो सकती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर